ग्वालियर। प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के एक बयान से अवैध रेत खनन पर नई बहस छिड़ गई है. मंत्री ने कहा था कि कमलनाथ सरकार अवैध खनन रोकने में नाकाम साबित हो रही है. मंत्री के इस बयान पर चंबल आईजी डीपी गुप्ता ने भी सफाई दी है. उनका कहना है कि चंबल इलाके में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस लगातार काम कर रही है.
आईजी ने कहा कि उन्होंने भिंड जिले में कई अवैध खदानों पर छापेमारी कर डंपर आदि जब्त किया है, जबकि ये कोई एक दिन की कार्रवाई नहीं है. लगातार इस तरह की कार्रवाई चल रही है. पुलिस रेत के अवैध खनन को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस पूरी तरह सख्ती से काम कर रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने अवैध खनन रोकने में कमलनाथ सरकार को नाकाम बताया था. उन्होंने कहा था कि खुद उनके गृह जिले भिंड में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध खनन हो रहा है, लेकिन वह उसे रोकने में नाकाम हैं. मंत्री ने कहा था कि ग्वालियर चंबल संभाग में बरसात के समय में भी रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, इसमें 90% पुलिस वाले शामिल हैं. उनके इसी बयान पर सियासी हड़कंप मचा हुआ है. बीजेपी जहां कांग्रेस पर निशाना साध रही है तो कांग्रेस लगातार बचाव की मुद्रा में है.