ETV Bharat / city

मौत का मिला ठेका! गत्ता कारोबारी को फोन पर धमकी, बेटे की जान बचाना है तो करो 15 लाख का इंतजाम

author img

By

Published : May 20, 2022, 11:41 PM IST

ग्वालियर में गत्ता कारोबारी को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध जताते हुए पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. (protest against gwalior chamber of commerce)

Gwalior phone threats
फोन पर मिली धमकी

ग्वालियर। शहर में गत्ता कारोबारी को अज्ञात लोगों ने फोन पर धमकाया है. कारोबारी से आरोपियों ने कहा कि, 10 लाख रुपए में उसके बेटे की उन्हें सुपारी मिली है. यदि बेटे की जान बचाना है तो 15 लाख रुपए का इंतजाम करके रखना. ऐसा नहीं किया तो बेटे घनश्याम की लाश देखने को मिलेगी. (Gwalior Threat on phone)

बेटे की मौत का मिला ठेका: जनक गंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी का निवासी हरिशचंद्र फेरवानी ट्रांसपोर्ट नगर में गत्ता का कारोबार करते हैं. हरिशचंद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगा कर उन्हें बेटे की मौत का ठेका लेने की बात कहते हुए धमकाया. आरोपी ने कहा कि, उससे दुश्मनी रखने वालों ने 10 लाख रुपये में सुपारी दी है. यदि बेटे की जान बचाना है तो 15 लाख रुपए का इंतजाम करके रखो. कारोबारी ने इस फोन कॉल को रिकॉर्ड करके पुलिस को सुनाया. थाना प्रभारी जनक गंज को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं (Threat to Gwalior cardboard businessman)

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात नंबर से फोन कर दी गई धमकी

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध: पुलिस का कहना है कि, जल्द इस मामले में फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. जनक गंज पुलिस ने व्यापारी को धमकाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर कारोबारी को धमकी भरा कॉल आने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध जताया और पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ग्वालियर। शहर में गत्ता कारोबारी को अज्ञात लोगों ने फोन पर धमकाया है. कारोबारी से आरोपियों ने कहा कि, 10 लाख रुपए में उसके बेटे की उन्हें सुपारी मिली है. यदि बेटे की जान बचाना है तो 15 लाख रुपए का इंतजाम करके रखना. ऐसा नहीं किया तो बेटे घनश्याम की लाश देखने को मिलेगी. (Gwalior Threat on phone)

बेटे की मौत का मिला ठेका: जनक गंज थाना क्षेत्र के समाधिया कॉलोनी का निवासी हरिशचंद्र फेरवानी ट्रांसपोर्ट नगर में गत्ता का कारोबार करते हैं. हरिशचंद के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन लगा कर उन्हें बेटे की मौत का ठेका लेने की बात कहते हुए धमकाया. आरोपी ने कहा कि, उससे दुश्मनी रखने वालों ने 10 लाख रुपये में सुपारी दी है. यदि बेटे की जान बचाना है तो 15 लाख रुपए का इंतजाम करके रखो. कारोबारी ने इस फोन कॉल को रिकॉर्ड करके पुलिस को सुनाया. थाना प्रभारी जनक गंज को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं (Threat to Gwalior cardboard businessman)

भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अज्ञात नंबर से फोन कर दी गई धमकी

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जताया विरोध: पुलिस का कहना है कि, जल्द इस मामले में फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. जनक गंज पुलिस ने व्यापारी को धमकाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इधर कारोबारी को धमकी भरा कॉल आने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विरोध जताया और पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.