ग्वालियर। साल 2022 के केंद्र सरकार के आम बजट से लोगों को काफी उम्मीद हैं. इस बजट में रेल बजट को लेकर क्या कुछ खास होगा और यात्रियों को क्या खास और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और कितनी उम्मीद उन्हें इस बजट से है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने यात्रियों से बातचीत की और पूछा कि आने वाले आम बजट से उन्हें कितनी उम्मीदें हैं. वे बजट को लेकर क्या सोचते हैं साथ ही रेल बजट में उनके लिए क्या होना चाहिए और उन्हें क्या सुविधाएं चाहिए.
रेलवे से नौकरी की उम्मीद
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को आम बजट से काफी उम्मीदें हैं और सबसे बड़ी उम्मीद रेल विभाग में नौकरियों को लेकर है. क्योंकि जिस तरीके से पूरे देश भर में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, ऐसे में इस बजट में केंद्र सरकार को रेलवे में ज्यादा से ज्यादा नौकरियों का सृजन करना चाहिए. केंद्र सरकार भी खाली पड़े पदों के लिए वैकेंसी निकाले और रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए.
budget session economic survey : अगले साल जीडीपी 8.5% रहने की उम्मीद
कोरोना काल में टिकिट पर लगाया गया चार्ज हटाएया जाए
यात्रियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में जिस तरह से रेलवे ने टिकट की कीमतों में वृद्धि की है, उसको कम करना चाहिए. क्योंकि आम लोग काफी परेशान हैं और लगातार बढ़ती महंगाई के कारण उन्हें काफी परेशानी आ रही है. साथ ही उनका कहना है कि जिस तरीके से रेलवे कोरोना के नाम पर एक्सट्रा चार्ज लगाकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा है, उसको भी तत्काल हटाया जाना चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके. वहीं उनका कहना है कि केंद्र सरकार के कुछ ट्रेनों का प्राइवेटाइजेशन करने के बाद भी ट्रेनों में साफ-सफाई नजर नहीं आ रही है. इसलिए केंद्र सरकार को इस आम बजट में साफ-सफाई के लिए एक विशेष व्यवस्था करना चाहिए, ताकि जो लोग यात्रा कर रहे हैं उन्हें परेशानी न हो.
महिला सुरक्षा का दायरा बढ़ाए रेलवे
रेल बजट को लेकर महिलाओं का कहना है कि सरकार इस बजट में महिलाओं के लिए विशेष छूट का प्रावधान करें. इसके साथ ही ट्रेनों और स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम होने चाहिए. वहीं छात्राओं ने बताया कि इस बजट में केंद्र सरकार से यह उम्मीद है के युवाओं के लिए ट्रेनों में विशेष छूट होनी चाहिए, ताकि आसानी से रोजगार तलाशने के लिए यात्रा में कोई परेशानी ना हो. वहीं इस बजट में महिला सुरक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि आए दिन ट्रेनों में महिलाओं के साथ लूटपाट और छेड़खानी जैसी घटनाएं सामने आ रही है.