ग्वालियर। शहर में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला और उसके बेटे, बेटी के साथ मारपीट की घटना हुई है. हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि महिला के घर के सदस्य ही हैं. पीड़ित महिला शिवपुरी कोलारस के पूर्व विधायक व भाजपा नेता महेंद्र सिंह यादव की चचेरी बहन है. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ग्वालियर में मुरार के हक्सर कॉलोनी में रहने वालीं अनीता यादव शुक्रवार दोपहर महिला थाना पहुंचीं. उन्होंने अपने जेठ, जेठानी और जेठ के बच्चों पर मारपीट कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. चार साल पहले अनीता यादव के पति का निधन हुआ था, तभी से पुश्तैनी संपत्ति को लेकर परिजन परेशान कर रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुआ वीडियो
प्रॉपर्टी को लेकर शुक्रवार दोपहर भी अनीता, उसकी बेटी और बेटे को जेठानी और उसके बच्चों ने पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित महिला ने जब खुद को बचाने का प्रयास किया तो उसे सड़क पर घसीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
थाने के बाहर खड़ा था आरोपी पक्ष
पीड़ित महिला अपनी जान बचाकर किसी तरह से मुरार थाना पहुंची. वहां पर पहले से ही आरोपी पक्ष खड़ा था. पीड़ित घबराकर महिला थाना पहुंचती हैं. महिला थाना पुलिस ने 2 घंटे बाद शिकायत दर्ज करते हुए उसे मुरार थाने पुलिस बल के साथ भेजती है, जहां उससे आवेदन लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
लव मैरिज से नाराज परिजनों ने बेटी का सुहाग उजाड़ा, CCTV फुटेज आया सामने
महिला ने भाजपा नेता पर लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले चार साल से उसके घर वाले परेशान कर रहे हैं. आरोपी के यहां एक नेता है जो अभी कांग्रेस से बीजेपी में आया है, वह महिला के थाना पहुंचने से पहले ही पुलिस पर दबाव डालना शुरू कर देता है. हालांकि महिला ने भाजपा नेता का नाम नहीं बताया है. पूर्व विधायक के बारे में जब महिला से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें क्यों इस मामले में घसीटा जाए.
जाना था हनीमून, पहुंच गए जेल...समझ गए ना!
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
महिला थाना के एएसआई शिशिर मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत सुनी गई है. जहां विवाद हुआ है, वहां संबंधित थाना मुरार महिला को पुलिस बल के साथ भेजा गया और उसका आवेदन लेकर कार्रवाई की जा रही है.