ग्वालियर। बीजेपी के सदस्यता अभियान में कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है. कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी के इस अभियान पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन कांग्रेस के विरोध में भी नाजारा ऐसा ही है. इन सब के बीच ग्वालियर का प्रशासन बेबस नजर आ रहा है.
शनिवार से ग्वालियर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. बीजेपी का दावा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के करीब 50,000 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई जा रही है. इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर केंद्रीय मंत्री, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हैं.
कार्यक्रम में नहीं सोशल डिस्टेंसिंग
बीजेपी के इस अभियान में शामिल कार्यकर्ता न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह के दौरे के समय कांग्रेसियों ने भी सभी सीमाएं लांघी. ऐसे में कोरोना संक्रमण की स्थिति आने वाले दिनों में ग्वालियर में विस्फोटक होगी, ऐसी संभावना बन रही है.
कांग्रेस ने साधा निशाना
रविवार को दिग्विजय सिंह के यहां एक होटल में पहुंचने पर ग्वालियर चंबल संभाग के कई कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और कई लोग तो बिना मास्क के नजर आए. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा बीजेपी पर निशाना साधते जरुर नजर आए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के नेता भी तो उल्लंघन कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता बेहद गुस्से में थे. जिन्हें रोकना मुश्किल था.