ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इससे पहले तोमर ग्वालियर के प्रसिद्ध कोटेश्वर मंदिर में पूजा- पाठ करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाहा भी मौजूद रहे.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि, ग्वालियर विधानसभा की जनता उनके साथ है और निश्वित ही वो चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. वही मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, प्रद्युम्न सिंह तोमर एक सच्चे जनसेवक हैं. जनता का उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त है. इस बार वो पहले से भी ज्यादा मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत हासिल करेंगे.
वही मंदिर में पूजा अर्चना को मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने एक स्वाभाविक प्रक्रिया बताया. उन्होंने कहा कि, किसी भी शुभ काम से पहले मंदिर जाकर दर्शन करना भगवान का आशीर्वाद लेना हमारी प्राचीन परंपरा में शामिल है. इसलिए आज भगवान कोटेश्वर के दर्शन करने के बाद ही नामांकन दाखिल किया जाएगा.