ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन आगामी 8 मार्च से 10 मार्च तक किया जाएगा. जिसमें देश-विदेश से 14 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार ने बताया कि ये प्रतिनिधि सभा साल में एक बार आयोजित की जाती है. इसमें संघ द्वारा सभी आवश्यक निर्णय लिए जाते हैं.
अरुण कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि ये प्रतिनिधि सभा हर साल आयोजित होती है. इसमें संघ की गतिविधियों से सभी आवश्यक निर्णय लिए जाते हैं. साथ ही बीते साल में हुए कार्यों और आगामी साल में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाती है. इस सभा में देश हित और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
उन्होंने बताया कि सभा में कोई चुनावी मुद्दा शामिल नहीं किया जाएगा, इस सभा को राजनीति से न जोड़ा जाये. इस सभा की तैयारियों को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत और भैयाजी जोशी 2 मार्च से ही शहर में मौजूद हैं. आज रात बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी ग्वालियर पहुंचेंगे, जबकि उसके अगले दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सभा में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. ये पहला मौका है, जब अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही है.