ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Protest: रिटायर्ड फौजी ने भड़काया था ग्वालियर में उपद्रव, अब इनाम घोषित होते ही हुआ अंडर ग्राउंड

ग्वालियर में अग्नीपथ योजना को लेकर एक रिटायर्ड फौजी ने उपद्रव भड़काया था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, फिलहाल इनाम घोषित होते ही आरोपी अंडर ग्राउंड हो गया है. (Agnipath Scheme Protest)

Agnipath Scheme Protest in Gwalior
अग्नीपथ योजना को लेकर रिटायर्ड फौजी ने भड़काया था ग्वालियर में उपद्रव
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 4:52 PM IST

ग्वालियर। शहर में पिछले गुरुवार को अग्नीपथ को लेकर अराजकता का माहौल पैदा करने में एक रिटायर्ड फौजी की भूमिका सामने आई है, वर्तमान में वह पुलिस और सेना में भर्ती के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देता है. पुलिस ने इसे वीडियो फुटेज के आधार पर पूछताछ के लिए रोका भी था,(Agnipath Scheme Protest) लेकिन इसका एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इसे अब सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसी के साथ जिला प्रशासन ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.

अग्नीपथ योजना को लेकर रिटायर्ड फौजी ने भड़काया था ग्वालियर में उपद्रव

फौजी ने वीडियो बनाकर भड़काया था उपद्रव: केंद्र सरकार की सेना भर्ती की योजना अग्नीपथ को लेकर पूरे देश में अशांति का माहौल है, वहीं अब ग्वालियर में माहौल को खराब करने में फिजिकल ट्रेनर्स की भूमिका सामने आई है. ग्वालियर में 50 से ज्यादा फिजिकल ट्रेनर हैं, जिनमें 5 लोगों की भूमिका आपत्तिजनक पाई गई है. ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फिजिकल ट्रेनर और पूर्व फौजी मनोज परमार उपद्रव वाले दिन सोशल मीडिया पर लोगों को केंद्र सरकार की नई स्कीम के खिलाफ भड़काता हुआ दिखाई दे रहा था.

16 जून को युवाओं ने किया था उपद्रव: गौरतलब है कि गोला का मंदिर चौराहे पर 16 जून को जमकर युवाओं ने उपद्रव किया था. इस दौरान बिरला नगर, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी भी की गई थी, जिसके बाद अप और डाउन ट्रैक को कई घंटे बंद रखा गया था. हालांकि दो बार के उपद्रव के बाद अब जिला प्रशासन के कान खड़े हुए हैं और उसने फिजिकल ट्रेनर मनोज परमार की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अब इनाम घोषित होने के बाद से ही आरोपी अंडर ग्राउंड है.

अग्निवीरों पर दिए बयान पर बवाल के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

कोचिंग संचालकों को मिले निर्देश: फिलहाल अब ग्वालियर के सभी कोचिंग संचालकों को एसडीएम से परमिशन लेने के बाद ही अपनी कोचिंग संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इन कोचिंग संचालकों को अपने यहां ट्रेनिंग लेने वाले सभी छात्रों के डिटेल रखना होगी और जिला प्रशासन को भी जानकारी मुहैया करानी होगी, जिससे भविष्य में उपद्रवी छात्रों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

ग्वालियर। शहर में पिछले गुरुवार को अग्नीपथ को लेकर अराजकता का माहौल पैदा करने में एक रिटायर्ड फौजी की भूमिका सामने आई है, वर्तमान में वह पुलिस और सेना में भर्ती के लिए युवाओं को ट्रेनिंग देता है. पुलिस ने इसे वीडियो फुटेज के आधार पर पूछताछ के लिए रोका भी था,(Agnipath Scheme Protest) लेकिन इसका एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इसे अब सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसी के साथ जिला प्रशासन ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है.

अग्नीपथ योजना को लेकर रिटायर्ड फौजी ने भड़काया था ग्वालियर में उपद्रव

फौजी ने वीडियो बनाकर भड़काया था उपद्रव: केंद्र सरकार की सेना भर्ती की योजना अग्नीपथ को लेकर पूरे देश में अशांति का माहौल है, वहीं अब ग्वालियर में माहौल को खराब करने में फिजिकल ट्रेनर्स की भूमिका सामने आई है. ग्वालियर में 50 से ज्यादा फिजिकल ट्रेनर हैं, जिनमें 5 लोगों की भूमिका आपत्तिजनक पाई गई है. ग्वालियर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फिजिकल ट्रेनर और पूर्व फौजी मनोज परमार उपद्रव वाले दिन सोशल मीडिया पर लोगों को केंद्र सरकार की नई स्कीम के खिलाफ भड़काता हुआ दिखाई दे रहा था.

16 जून को युवाओं ने किया था उपद्रव: गौरतलब है कि गोला का मंदिर चौराहे पर 16 जून को जमकर युवाओं ने उपद्रव किया था. इस दौरान बिरला नगर, रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ करने के अलावा आगजनी भी की गई थी, जिसके बाद अप और डाउन ट्रैक को कई घंटे बंद रखा गया था. हालांकि दो बार के उपद्रव के बाद अब जिला प्रशासन के कान खड़े हुए हैं और उसने फिजिकल ट्रेनर मनोज परमार की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि अब इनाम घोषित होने के बाद से ही आरोपी अंडर ग्राउंड है.

अग्निवीरों पर दिए बयान पर बवाल के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

कोचिंग संचालकों को मिले निर्देश: फिलहाल अब ग्वालियर के सभी कोचिंग संचालकों को एसडीएम से परमिशन लेने के बाद ही अपनी कोचिंग संचालित करने के निर्देश दिए हैं. इन कोचिंग संचालकों को अपने यहां ट्रेनिंग लेने वाले सभी छात्रों के डिटेल रखना होगी और जिला प्रशासन को भी जानकारी मुहैया करानी होगी, जिससे भविष्य में उपद्रवी छात्रों की पहचान की जा सके और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

Last Updated : Jun 20, 2022, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.