ग्वालियर(Gwalior)। विभिन्न पदों पर सालों से सरकारी नौकरी (Government Job) कर रहे 9 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का मामला दर्ज किया गया है. आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activist) पंजाब सिंह गुर्जर ने इन लोगों के खिलाफ 10वीं, 12वीं और D.Ed की फर्जी मार्कशीट (Fake Marksheet) लगाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया है. पंजाब सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उसने कोर्ट में याचिका लगाकर मामले की जांच की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं.
9 आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल
पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी मानते हुए मामला दर्ज किया है. जिन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना का मामला दर्ज है उनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. 2012 में जिला पंचायत में निकली भर्तियों में अनीश कुमार, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह, सुनील कुमार, राजेश, अनूप सिंह, लता देवी, मिथलेश देवी और मीरा यादव ने अपनी मार्कशीट में हेराफेरी की थी.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस के मुताबिक, इन लोगों पर 10वीं. 12वीं और डी.एड परीक्षा की फर्जी मार्कशीट पेश करने का आरोप है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में संदिग्ध व्यक्ति द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह भी देखना शुरू कर दिया है कि उक्त लोगों ने यह मार्कशीट किस तरह से हासिल की थी.