ग्वालियर। ग्वालियर-मुरैना रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर से 4 लाख की लूट की वारदात सामने आई है. कैशियर राजेश चंदेल लक्ष्मीगंज क्षेत्र से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था, इसी दौरान 2 बाइकसवारों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर राजेश चंदेल ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीगंज इलाके से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस वे बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे, तभी रायरू और निरावली के बीच उसे दो मोटरसाइकिल सवारों ने रोका और हथियार के दम पर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखा उसका बैग लूट लिया. इसके बाद बदमाश मुरैना की ओर भाग गए.
पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने पर मामला संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है. कैशियर ने घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते जानकारी लग जाती, तो बदमाशों की घेराबंदी की जा सकती थी और हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मी बदमाशों को दबोच सकते थे, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना देना समझ से परे है.
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के बाद उसे दो जगह एफआरबी और मुरैना जिले का बानमोर थाना भी मिला था. वहां सूचना देने के बजाय कैशियर सीधे अपनी कंपनी पहुंचा और वहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों के साथ युवक राजेश चंदेल पुरानी छावनी थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है.