ETV Bharat / city

निजी कंपनी के कैशियर से 4 लाख की लूट, पुलिस को संदिग्ध लग रहा मामला - steel company cashier

अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर राजेश चंदेल से बाइकसवार बदमाशों ने करीब 4 लाख रुपए लूट लिए. वहीं डेढ़ घंटे बाद मामले की शिकायत करने पर पुलिस को पूरी घटना संदिग्ध लग रही है.

कंपनी के कैशियर से 4 लाख की लूट
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 8:35 AM IST

Updated : Jun 11, 2019, 9:16 AM IST

ग्वालियर। ग्वालियर-मुरैना रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर से 4 लाख की लूट की वारदात सामने आई है. कैशियर राजेश चंदेल लक्ष्मीगंज क्षेत्र से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था, इसी दौरान 2 बाइकसवारों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर राजेश चंदेल ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीगंज इलाके से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस वे बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे, तभी रायरू और निरावली के बीच उसे दो मोटरसाइकिल सवारों ने रोका और हथियार के दम पर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखा उसका बैग लूट लिया. इसके बाद बदमाश मुरैना की ओर भाग गए.

कंपनी के कैशियर से 4 लाख की लूट

पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने पर मामला संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है. कैशियर ने घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते जानकारी लग जाती, तो बदमाशों की घेराबंदी की जा सकती थी और हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मी बदमाशों को दबोच सकते थे, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना देना समझ से परे है.

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के बाद उसे दो जगह एफआरबी और मुरैना जिले का बानमोर थाना भी मिला था. वहां सूचना देने के बजाय कैशियर सीधे अपनी कंपनी पहुंचा और वहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों के साथ युवक राजेश चंदेल पुरानी छावनी थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ग्वालियर। ग्वालियर-मुरैना रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर से 4 लाख की लूट की वारदात सामने आई है. कैशियर राजेश चंदेल लक्ष्मीगंज क्षेत्र से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था, इसी दौरान 2 बाइकसवारों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस कैशियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

अंबा स्टील कंपनी बानमोर के कैशियर राजेश चंदेल ने पुलिस को बताया कि लक्ष्मीगंज इलाके से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस वे बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहे थे, तभी रायरू और निरावली के बीच उसे दो मोटरसाइकिल सवारों ने रोका और हथियार के दम पर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखा उसका बैग लूट लिया. इसके बाद बदमाश मुरैना की ओर भाग गए.

कंपनी के कैशियर से 4 लाख की लूट

पुरानी छावनी थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने पर मामला संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है. कैशियर ने घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते जानकारी लग जाती, तो बदमाशों की घेराबंदी की जा सकती थी और हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मी बदमाशों को दबोच सकते थे, लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना देना समझ से परे है.

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के बाद उसे दो जगह एफआरबी और मुरैना जिले का बानमोर थाना भी मिला था. वहां सूचना देने के बजाय कैशियर सीधे अपनी कंपनी पहुंचा और वहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों के साथ युवक राजेश चंदेल पुरानी छावनी थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई है.

हाईवे पर चार लाख की डेढ़ घंटे पुलिस में कराई शिकायत दर्ज, पुलिस ने जताया घटना पर संदेह

ग्वालियर- ग्वालियर मुरैना रोड पर सोमवार को दिनदहाड़े एक कंपनी के कैशियर से 4 लाख कि लूट की खबर ने पुलिस को चकरघिन्नी करके रख दिया। लेकिन पुलिस ने जब मामले की गहराई से पड़ताल की तो उसे यह मामला संदिग्ध दिखाई पड़ रहा है ।खास बात यह है कि केशियर ने अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट पुलिस में डेढ़ घंटे बाद की है जबकि इस बीच उसे दो जगह एफआरबी और मुरैना जिले का बानमोर थाना भी मिला था। वहां सूचना देने के बजाय कैसियर सीधे अपनी कंपनी पहुंचा और वहां अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी बाद में अधिकारियों के साथ युवक राजेश चंदेल पुरानी छावनी थाने पहुंचा। पता चला है कि अंबा स्टील कंपनी बानमोर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है उसका कैसियर राजेश चंदेल लक्ष्मीगंज क्षेत्र से एक बैग में कलेक्शन करके मोटरसाइकिल से वापस बानमोर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था राजेश के मुताबिक रायरू और निरावली के बीच उसे दो मोटरसाइकिल सवारों ने रोका और हथियार के दम पर मोटरसाइकिल की टंकी पर रखा उसका बैग लूट लिया और बदमाश मुरैना की ओर भाग गए। लेकिन इस घटना की तस्दीक किसी ने भी पुलिस के सामने नहीं की है। इसलिए पुलिस पूरे मामले को शक की निगाह से देख रही है पुलिस का कहना है कि यदि समय रहते जानकारी लग जाती तो बदमाशों की घेराबंदी की जा सकती थी और हाईवे पर तैनात एफआरबी बदमाशों को दबोच सकती थी लेकिन डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना देना समझ से परे है।

बाईट- रवि भदोरिया.........सीएसपी पुरानी छावनी सर्किल ग्वालियर

नोट- इस खबर की विजुअल और बाईट एफटीपी कर दी गई है। कृपया देखले 

--
MAHESH SHIVHARE(JOURNALIST)
GWALIOR(M.P)
MO.09425120433
Last Updated : Jun 11, 2019, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.