ग्वालियर। उपचुनाव में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने एंट्री पॉइंट पर निगरानी का प्लान तैयार किया है. शुक्रवार से इन पर एक्शन शुरू हो गया है. उपचुनाव को देखते हुए 3 विधानसभाओं के आने जाने वाले 20 रास्तों को चिन्हित कर लिया गया है, और इन रास्तों पर पुलिस नाके बना दिए हैं. जहां आठ-आठ घंटे की ड्यूटी हथियार से लैस जवान करेंगे. अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है, तो उसकी तलाशी की जाएगी. जिसकी शुरुआत पुलिस ने कर दी है.
इन नाकों पर आठ आठ घंटे की तीन पारियों में हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे. एएसपी और सीएसपी स्तर के अधिकारी नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों की औचक चेकिंग कर सुरक्षा का जायजा लेंगे. चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आएंगे नाकों पर चेकिंग में भी कसावट होगी.
मतदान होने वाले जिले की विधानसभा क्षेत्रों में आने जाने वाले 20 रास्तों को चिन्हित किया गया है. उन पर शुक्रवार से नाके लगाए गए हैं और राउंड द क्लॉक पुलिस तैनात की गई हैं. इनमें ज्यादा सतर्कता पड़ोसी जिले से जुड़े विधानसभा क्षेत्र में की जाएगी. रास्तों के जरिए विधानसभा में आने जाने वालों की निगरानी का सेटअप फाइनल हो गया है. इन नाकों पर पुलिस वाहनों की चेकिंग करेगी, उनमें सवार लोगों से आने-जाने का मकसद पूछेगी, जरूरत पड़ने पर उनके सामान की तलाशी लेगी.