देवास । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कन्नौद ने नारी शक्ति का सम्मान किया. कन्नौद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कन्नौद तहसील की शासकीय सेवा में कार्यरत और समाजसेवी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश कुंडल, परमजीत सिंह ढिल्लो थे.
कार्यक्रम में समाज महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान पर सभी अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए. सम्मान समारोह में कन्नौद नगर के शासकीय कार्यालय में कार्यरत महिला अधिकारियों को आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान राजकुमारी कुण्डल ने राजनीति क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए. शिक्षिका वंदना एंथोनी ने बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए ग्रामीण क्षेत्र में माता-पिता द्वारा बेटियों को उच्च शिक्षा से वंचित रखने पर अपने विचार रखे.
राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम ने वर्तमान में महिलाओं, बेटियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए जाने वाले कृत्य की निंदा करते हुए सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए और कड़े कानून की मांग की.