देवास। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी इस जंग में सभी अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं. कोई अपना कर्तव्य निभा रहा है तो कोई समाजसेवा में जुटा है. कोरोना काल में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अलावा मीडिया भी अपनी ड्यूटी में जुटा हुआ है.
कोरोना वायरस को लेकर जहां एक ओर पुलिस अधिकारियों की सजगता दिखाई दे रही है तो वहीं दूसरी ओर देश में चौथे स्तम्भ माने जाने वाले मीडिया कर्मी भी इस महामारी की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं.
गुरूवार को पुलिस अधिकारियों ने मीडियाकर्मियों पर फूल बरसाए और उनका स्वागत किया. एएसपी जगदीश डावर ने कहा कि कोरोना काल में आम से लेकर खास लोगों तक कोरोना संक्रमण जैसी भयावह बीमारी की खबरें और पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराने का कार्य मीडिया कर्मी कर रहे हैं. चामुंडा काम्प्लेक्स पर पहुंचे एसपी ने मीडियाकर्मियों का स्वागत किया.
इस मौके पर देवास के प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष तरुण मेहता समेत समस्त मीडिया कर्मियों का सम्मान किया गया. पुलिस अधकारियों ने मीडियाकर्मियों कोकोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुरक्षा किट भेंट की. इस किट में गर्मी से बचने के लिए गमछा, सेनेटाइजर, विटामिन सी की गोलियां, ग्लूकोज, हाथ धोने के लिए साबुन थे.