देवास। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश के बाद अब देवास खनिज विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 डंपर को जप्त किया है. इन जप्त किए गए 21 डंपर से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. कई वाहन ऐसे भी थे जिनमें क्षमता से अधिक मात्रा में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. इसके अलावा कई वाहनों में लोहे की एक्स्ट्रा बॉडी लगाई गई थी, जिसे मौके पर ही खनिज विभाग की टीम ने कटर और जेसीबी की मशीन से तोड़ा गया.
भण्डारण 2022 की घोषणा
हाल ही में प्रदेश सरकार ने रेत के अवैध परिवहन, भण्डारण, और अवैध खनन रोकने के लिए भण्डारण 2022 का नया नियम लाने घोषणा की है. जिसके बाद देवास जिले के धनतालाब में नर्मदा नदी से हो रहे रेत के अवैध परिवहन रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
लगातार कार्रवाई जारी
ओवरलोड परिवहन करने वालों के खिलाफ 24 घंटे से लगातार कार्रवाई जारी है. अभी फिलहाल, करीब डेढ़ सौ से ज्यादा वाहनों की चेकिंग जा चुकी है, आगे भी यह कार्रवाई जारी रखने के आदेश हैं.