देवास। खातेगांव के करोंदमाफी में करुणाधाम आश्रम में हो रहे पंचमुखी हनुमान और मां नर्मदा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूजन में सीएम शिवराज शामिल हुए. इस पूजा में शामिल होने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे. सीएम ने गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर भक्तों को संबोधित किया. आश्रम में गुरुदेव सुदेश शांडिल्य के सान्निध्य में यह आयोजन किया जा रहा है. (CM Shivraj Reached Karunadham Ashram Dewas)
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सीएम शिवराज: सीएम शिवराज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शराब को बढ़ावा देना नहीं चाहती, जब लोग नशे को छोड़ते जाएंगे, तो ये दुकानें अपने-आप बंद होती चली जाएंगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सरकार साधु-संतों के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाएगी. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलाई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात भी कही.
किसानों को जैविक खेती के लिया प्रेरित: सीएम शिवराज ने किसानों को जैविक खेती के लिया प्रेरित किया. उन्होंने कहा हमें जल्द ही केमिकल फर्टिलाइजर से खेती में उपयोग बंद करना होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनसंख्या लगभग 8.5 करोड़ है. अगर हर व्यक्ति हर साल एक पौधा लगा दे 8.5 करोड़ पौधे प्रदेश में एक साल में लग सकते हैं. (Karunadham Ashram Dewas)