देवास। कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं के खिलाफ प्रदेशभर में लगातार कार्रवाई कर रही है. सरकार की इस कार्रवाई पर देवास से बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने एतराज जताया है. उनका कहना है कि कमलनाथ सरकार भू-माफियाओं के नाम पर बीजेपी के लोगों को निशाना बना रही है. इस मामले में उन्होंने देवास कलेक्टर से मुलाकात कर जांच की मांग की है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि भू-माफियाओं पर कार्रवाई करना अच्छी बात है. लेकिन इस कार्रवाई में निष्पक्षता नहीं है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के निर्माण कार्य को अवैध बताकर उसे तोड़ा जा रहा है. लेकिन मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रतिनिधि की गंगा इण्डस्ट्रीज बगैर एमओएस के बनी हुई. बावजूद इसके उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है. इसलिए यह पूरी कार्रवाई सही तरीके से की जानी चाहिए.
कांग्रेस ने बीजेपी सांसद पर किया पलटवार
कांग्रेस ने भी बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पर पलटवार किया है. मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के प्रतिनिधि और गंगा इंडस्ट्रीज के मालिक मनोज राजानी ने कहा कि सांसद पहले खुद को देखें. मेरी किसी भी प्रॉपर्टी की जांच किसी भी संस्था से करवा ले. जब बीजेपी की सरकार थी तब सांसद चुप क्यों थे. इसलिए वह सांसद से कहना है चाहते हैं कि जिनके घर शीशे के हो वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते.
बीजेपी ने क्यों नहीं चलाई अतिक्रमण की मुहिम
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी 15 साल सरकार में रही इस दौरान उसने कभी भी अतिक्रमण की मुहिम नहीं चलाई. लेकिन अब कमलनाथ सरकार कार्रवाई कर रही है तो उसे भेदभाव पूर्ण बता रही है. मेरे कारोबार और मेरी संपत्ति में हमने शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया है. इसलिए बीजेपी बेबुनियाद आरोप न लगाए.