देवास। नकली नोट मामले में कोतवाली पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है और इस नकली नोट कांड के 4 अन्य आरोपियों को गुजरात और अशोकनगर से गिरफ्तार किया है. बता दें इससे पहले 1 अप्रैल को पुलिस ने नकली नोट कांड में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर इस ममाले का खुलासा किया था.
दरअसल पिछले दिनों शहर में नकली नोट कांड में कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को 1 लाख 83 हजार 7 सौ रू के नकली नोट सहित गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी नौशाद से पुछताछ पर उसी मामले में 4 अन्य आरोपियों को 2,650 रू सहित कोतवाली पुलिस ने गुजरात व अशोकनगर से गिरफ्तार किया है.
सीएसपी अनिल राठौर ने बताया कि यह चारों आरोपियों ने प्रदेश सहित 50 हजार से ज्यादा के नकली नोट बड़ोदा के आसपास मेडिकल स्टोर्स पर चलाए है. आरोपी बड़ोदा निवासी विशाल, अभिजीत, अशोकनगर निवासी मोहम्मद आशू और अवधेश लोधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीएसपी ने बताया कि मोहम्मद आशू और अवधेश लोधी नशा के आदी भी हैं और इनपर पहले भी कुछ मामले थाने में दर्ज है.