देवास। आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा. इंदौर से देवास की तरफ जा रही कार से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. जब्त 30 पेटी अवैध शराब की कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है. इंदौर से आ रही इंडिगो कार MP 09 TA 7662 को पुलिस ने भोपाल बाइपास पर रघुवंशी ढाबे के पास रोका गया.
देवास पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोला है. इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार से शराब की अवैध तस्करी की जा रही है. यह कार इंदौर से देवास जा रही थी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने इंदौर से आ रही कार की घेराबंदी कर तलाशी ली. जांच में कार में 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.
पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि इंदौर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि जिस कार से शराब की तस्करी हो रही थी, उसकी कीमत 6 लाख रुपए है. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
कलेक्टर श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप के मार्गदर्शन में पूरी कार्रवाई हुई.