छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में किसानों के यूरिया की कमी पूरी नहीं हो पा रही है. सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में यूरिया न मिलने से परेशान किसानों ने चक्का जाम कर दिया. चक्काजाम के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खुलवाया. लेकिन किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उन्हें यूरिया नहीं मिला तो वे जिलेभर में उग्र आंदोलन करेंगे.
किसानों का कहना है कि वे सुबह से ही सोसायटियों में यूरिया के लिए लाइन में लगे रहते हैं. लेकिन पूरा दिन गुजर जाता है और उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है. समय पर यूरिया न मिलने से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों ने छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड पर एक घंटे तक चक्काजाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. स्थिति बेकाबू होते देख अमरवाड़ा पुलिस नगर निरीक्षक शशि विश्वकर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश देकर चक्का जाम खुलावाया.
प्रशासन की निगरानी में बांटा जाएगा यूरिया
किसानों के चक्काजाम के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्था बनाए और यूरिया आने पर सोमवार को जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यूरिया बांटने की बात कही है. अधिकारियों का कहना है कि सोमवार तक सभी सोसायटियों में यूरिया पहुंच जाएगा और चिल्लर यूरिया अमरवाड़ा गोडाउन से किसानों को प्राप्त होगा.