छिंदवाड़ा। गांधी जी की 150वीं जयंती पर देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी. जिसके बाद सीएम कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में नगर निगम कचरा और पॉलिथीन बीनने वालों को 'पॉलीथिन कचरा लाओ- खाना खाओ' योजना के तहत भरपेट खाना खिलाया जा रहा है. निगम का कहना है कि जो भी पॉलीथिन लाकर जमा करेगा, उसे फ्री में खाना दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन बाकायदा दीनदयाल रसोई में पॉलीथिन लाने वालों को भरपेट खाना खिला रहा है.
नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले का कहना है कि 'अभी तक 150 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें एक टोकन दिया गया है. सभी को कचरा लाने के बदले खाना दिया जा रहा है. इसके अलावा भी दूसरे लोग जो कचरा बीनते हैं, उन्हें भी दीनदयाल रसोई में खाना खिलाया जाएगा'.