छिंदवाड़ा। जिले में नगर निगम चहुमुखी विकास कार्यों का दावा कर रहा है. सीवरेज लाइन से घरों के गंदे पानी की निकासी की जाएगी, जिससे नगर स्वच्छ बने, लेकिन यहां विकास कार्य अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है जगह-जगह सड़कें खुदी पड़ी है तो कहीं चैंबर ऊपर नीचे कर दिए गए, जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
लोगों ने बताई अपनी समस्या
छिंदवाड़ा जिले में कई जगह सड़कों को बीच से खोदकर गड्डा करके सीवरेज लाइन बिछाई गई है, वहीं अभी भी कई जगह सीवरेज लाइन का कार्य जारी है और जहां पर सीवरेज लाइन डाली गई है, वहां उन सड़कों को ठीक से बंद नहीं किया गया, जिसके कारण सड़कों पर आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सीवरेज के बीच में चेंबर बनाए गए हैं जो सड़कों पर काफी ऊपर नीचे है. जिसके कारण वाहन से चलने वाले और पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार लोग इन गड्ढों या टीमों से टकराकर गिर भी चुके हैं और चोटें भी आई.
स्टंटबाज सड़क! हल्की बारिश में हो जाती है जानलेवा, देखें वीडियो
बारिश के मौसम में बनेगी समस्या
मई का आखरी सप्ताह चल रहा है वहीं सीवरेज लाइन का अधूरा कार्य जस का तस पड़ा है. कई जगह सड़के खुदी हुई है जहां पर सीवरेज लाइन डल गई है वहां पर सड़क को ठीक नहीं किया गया है जिसके कारण जलभराव और कीचड़ जमा हो रहा है वहीं नगर पालिका निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि सीवरेज का कार्य चल रहा है लगातार इन कार्यों को लेकर नगर पालिका निगम निगरानी बनाए हुए हैं वहीं जहां जहां समस्याएं सामने आ रही है उनको ठीक करा दिया जाएगा, कंपनी को ही सीवरेज का 10 साल मेंटेनेंस का कार्य दिया गया है उनके द्वारा जहां-जहां दिक्कतें हैं उन्हें चिन्हित कर ठीक करा दी जाएगी.