छिंदवाड़ा। पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और रणनीति बनाई. इधर भाजपा कार्यालय में भी जिला प्रभारी नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के गुर सिखाए. कमलनाथ बोले सामंजस्य बनाकर चुनाव होना चाहिए तो वहीं जालम सिंह पटेल ने कहा विकास ही चुनाव का नारा. (mp Panchayat elections)
स्थानीय स्तर के मुद्दों पर चुनाव: शहर के एक निजी होटल में कमलनाथ ने क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि, पंचायत चुनाव में कोई चुनाव चिन्ह नहीं होता, इसलिए एक ही पार्टी के 10 कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. अगर आप एक एक कार्यकर्ता का सपोर्ट करोगे तो 9 आप के विपक्ष में हो जाएंगे. स्थानीय स्तर के मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनाव लड़ाना है. ताकि हमारे कार्यकर्ता नाराज ना हो.
विकास के नाम पर वोट की तैयारी: इधर भाजपा ने नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल को चुनाव का प्रभारी बनाया है. उन्होंने भाजपा कार्यालय में बैठक के दौरान कहा कि, मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं और विकास ही हमारा नारा होगा. गांव-गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ व्यक्तियों को मिले इससे ही हमारी जीत होगी.