ETV Bharat / city

MP Mayor Election: महापौर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, BJP ने शासकीय कर्मचारी को बनाया प्रत्याशी, मंत्री बोले- अब भाजपा के कार्यकर्ता - MP Urban body elections

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी, और बागी प्रत्याशियों के मैदान में आ जाने से त्रिकोणीय मुकाबला है. चुनाव में सभी ने अपनी-अपनी ताल ठोक दी है.अब देखना यह होगा की महापौर का सेहरा किसके सिर सजेगा. (MP Mayor Election) महापौर पद के प्रत्याशियों ने नामांकन के आखिरी दिन (MP Mayor Candidates Nomination) अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे और जीत का दावा किया. (MP Urban body elections)

MP Mayor Election
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 6:18 AM IST

सतना/सिंगरौली/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Mayor Election) के लिए बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) के महापौर प्रत्याशियों में इस बार कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. (MP Urban body elections) चुनावी दंगल में खुद की जीत तय करने के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे और जीत का दावा किया. (MP Mayor Candidates Nomination) सतना, सिंगरौली, छिंदवाड़ा जिले के महापौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर प्रचार में जुट गए, तो वहीं कांग्रेस से बगावत कर चुके कांग्रेस के पूर्व मंत्री बसपा में शामिल होकर महापौर प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करते नजर आए.

महापौर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

सतना में त्रिकोणीय मुकावला: नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर नामांकन दाखिल किया. महापौर पद का प्रत्याशी विधायक को बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी से नाराज पूर्व मंत्री सईद अहमद ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. पूर्व मंत्री कांग्रेस से बगावत कर बसपा में शामिल हुए और महापौर प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी ने अपना मुकाबला बीजेपी से माना है. तो वहीं कांग्रेस को दरकिनार कर कहा कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. इधर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बसपा प्रत्याशी को कांग्रेस से ही पहचान मिली है. सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली नगर निगम महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.

MP Mayor Election: नामांकन भरने का सिलसिला शुरू, सागर, रीवा के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल, पुष्यमित्र भार्गव ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

शासकीय कर्मचारी को टिकट: इधर छिंदवाड़ा में भाजपा के महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे का नामांकन दाखिल कराने मंत्री कमल पटेल पहुंचे. भाजपा में कार्यकर्ताओं टिकट को लेकर नाराजगी सामने आई थी. कुछ तो बगावत भी कर चुके हैं. लगभग 48 वार्डों में उम्मीदवारों ने अलग से फॉर्म भरे हैं. इस पर कमल पटेल ने कहा कि भाजपा में कोई बगावत नहीं है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर शासकीय कर्मचारी को टिकट दिए जाने के सवाल को लेकर कहा पहले शासकीय कर्मचारी थे अब भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

सतना/सिंगरौली/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP Mayor Election) के लिए बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) के महापौर प्रत्याशियों में इस बार कांटे का मुकाबला नजर आ रहा है. (MP Urban body elections) चुनावी दंगल में खुद की जीत तय करने के लिए उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे और जीत का दावा किया. (MP Mayor Candidates Nomination) सतना, सिंगरौली, छिंदवाड़ा जिले के महापौर प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर प्रचार में जुट गए, तो वहीं कांग्रेस से बगावत कर चुके कांग्रेस के पूर्व मंत्री बसपा में शामिल होकर महापौर प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करते नजर आए.

महापौर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

सतना में त्रिकोणीय मुकावला: नगरी निकाय चुनाव में बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाकर नामांकन दाखिल किया. महापौर पद का प्रत्याशी विधायक को बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी से नाराज पूर्व मंत्री सईद अहमद ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. पूर्व मंत्री कांग्रेस से बगावत कर बसपा में शामिल हुए और महापौर प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. बसपा प्रत्याशी ने अपना मुकाबला बीजेपी से माना है. तो वहीं कांग्रेस को दरकिनार कर कहा कांग्रेस तीसरे नंबर पर है. इधर कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बसपा प्रत्याशी को कांग्रेस से ही पहचान मिली है. सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली नगर निगम महापौर प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे.

MP Mayor Election: नामांकन भरने का सिलसिला शुरू, सागर, रीवा के कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल, पुष्यमित्र भार्गव ने लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद

शासकीय कर्मचारी को टिकट: इधर छिंदवाड़ा में भाजपा के महापौर प्रत्याशी अनंत धुर्वे का नामांकन दाखिल कराने मंत्री कमल पटेल पहुंचे. भाजपा में कार्यकर्ताओं टिकट को लेकर नाराजगी सामने आई थी. कुछ तो बगावत भी कर चुके हैं. लगभग 48 वार्डों में उम्मीदवारों ने अलग से फॉर्म भरे हैं. इस पर कमल पटेल ने कहा कि भाजपा में कोई बगावत नहीं है. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट न देकर शासकीय कर्मचारी को टिकट दिए जाने के सवाल को लेकर कहा पहले शासकीय कर्मचारी थे अब भाजपा के कार्यकर्ता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.