छिंदवाड़ा। धर्म टेकरी चौकी इलाके में एक युवक को पुलिस ने युवती को परेशान करने के मामले में गिरफ्तार किया है. युवती ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि था कि युवक उसे पिछले 1 साल से सोशल मीडिया में फोटो डालकर ब्लैकमेल कर रहा है और धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए दबाव बना रहा है, जिससे परेशान होकर युवती ने शिकायत की.
एक साल से कर रहा था परेशान
युवती ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके परिवार के फोन नंबर सहित लड़की की फोटो डालकर ब्लैकमेल कर रहा है. इतना ही नहीं उसने उसे कॉल गर्ल तक का नाम दे दिया, जिसके बाद परिजनों के पास लगातार हजारों फोन आ रहे हैं.
धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव
युवती ने बताया है कि युवक उसे धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए कह रहा है. अगर युवती ऐसा नहीं करती है तो परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. युवती ने तेजाब डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
शिकायत के बाद युवक हिरासत में
एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया है कि युवती की शिकायत के बाद फिलहाल युवक को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.