छिंदवाड़ा। सीएम कमलनाथ के गृह जिले में 6 जनवरी से महात्मा गांधी प्रभात शताब्दी समारोह शुरु हो रहा है. छिंदवाड़ा में इस आयोजन की शुरुआत जिलेभर के 25 हजार स्कूली बच्चे महात्मा गांधी के प्रिय भजन का गाकर करेंगे. जिसका आयोजन प्रदेश के एसएएफ ग्राउंड में होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम कमलनाथ करेंगे.
इस आयोजन में एक साथ 25 हजार बच्चों द्वारा भजन गाने पर इसे विश्व रिकॉर्ड के लिए भी पेश किया जाएगा. प्रशासन का कहना है कि, वो इस आयोजन के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयास में है. इसके अलावा भी बहुत से आयोजन किए जाएंगे. जिसमें महात्मा गांधी के बारे में भी लोगों को अवगत कराया जाएगा. छिंदवाड़ा जिले के अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही ने बताया कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 6 जनवरी 1921 को पहली बार छिंदवाड़ा प्रवास पर आए थे, तभी से जिले में गांधी प्रभात शताब्दी समारोह के शुभारंभ पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.