छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध बनना तय हो गया है क्योंकि यहां पर भाजपा के पास अनुसूचित जाति का कोई भी जिला पंचायत सदस्य नहीं है जो अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर सकेगा. BJP v/s Congress: जनपद अध्यक्ष को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने, वीडी शर्मा का दावा-75 प्रतिशत उनके अध्यक्ष, कांग्रेस बता रही गलत आंकड़े
जिस पर थी उम्मीद उसने कांग्रेस पार्टी की ली सदस्यता: दरअसल, छिंदवाड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति (मुक्त) के लिए आरक्षित हुआ है, जिला पंचायत के कुल 26 वार्डों में चार वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जिसमें से तीन में पहले ही कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. वार्ड क्रमांक 8 में निर्दलीय प्रत्याशी संजय पुन्हार ने जीत दर्ज की थी. भाजपा संजय पुन्हार के दम पर ही जिला पंचायत में अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रही थी, लेकिन अचानक ही संजय पुन्हार ने भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली. ऐसे में अब भाजपा के पास कोई भी अनुसूचित जाति का जिला पंचायत सदस्य नहीं बचा है जो अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल कर सकेगा.
जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय, भाजपा के पास नहीं है दावेदार: 26 वार्डों वाली जिला पंचायत में कांग्रेस पार्टी अपना अध्यक्ष निर्विरोध बनाने में सफल नजर आ रही है, क्योंकि अनुसूचित जाति का कैंडिडेट भाजपा के खेमे में नहीं होने से कांग्रेस के पाले में गेंद है. वहीं, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी कांग्रेस पार्टी के समर्थित सदस्य के ही बनने की उम्मीद है, क्योंकि फिलहाल कांग्रेस के पास एक निर्दलीय मिलाकर 13 और 2 अन्य का भी समर्थन माना जा रहा है.(Chhindwara District Panchayat President)(Kamal Nath stronghold Chhindwara)