छिंदवाड़ा। विश्व प्रसिद्ध जाम सांवरी मंदिर कोरोना संक्रमण के चलते दर्शनार्थियों के लिए पहली और दूसरी लहर में बंद कर दिया गया था. लेकिन जैसे ही कोरोना के मामले कम हुए फिर से भक्तों की भीड़ मंदिर में जुटनी शुरू हो गई. खासकर हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी के दर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से लोग बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा आते हैं. लाइन लगाकर भक्त भगवान के दर्शन करते हैं. एक बार फिर कोरोना से दस्तक दी है, लेकिन अभी तक मंदिर में कोई रोक नहीं लगाई गई है. हालांकि भक्तों से कोरोना नियमों का पालन करवाया जा रहा है. (Devotees come Jam Savari Temple)
शहर में तेजी से फैल रहा कोरोना
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,317 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 645 मरीज अकेले इंदौर में मिले हैं, और राजधानी भोपाल में 27 बच्चों सहित 489 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं छिंडवाड़ा में भी कोरोना संक्रमितों के संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक पूरे जिले में 29 एक्टिव केस हैं, जिससे अब लोगों के बीच दहशत का माहौल है.(Chhindwara corona cases)
विश्व प्रसिद्ध जाम सांवरी मंदिर
अद्भुत जाम सांवरी हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश के प्राचीन मंदिरों में से एक है. जो जाम नदी और सावली गांव में सरपा नदी के संगम पर है. यह मंदिर पीपल के पेड़ की छाया में है, जिसमें भगवान हनुमान लेटे हुए मुद्रा में हैं. अद्भुत हनुमान जी की मूर्ति कैसे स्थापित हुई इसका अभी तक कोई प्रमाणिक तथ्य नहीं मिला है. मंदिर काफी पुराना बताया जाता है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बाहर से भी श्रद्धालु आते हैं.