ETV Bharat / city

Harshal Bajaj Exclusive: एमपी में पर्यटन (MP tourism) की अपार संभावनाएं, इसे विश्व स्तर पर फेमस करने की जरूरत - mp tourism has immense potential

MP की खूबसूरती, हरियाली और पर्यावरण सबको आकर्षित करती हैं. प्राकृतिक नजारों को देखने पहुंची मिस इंडिया ग्लोबल (miss india global 2019) हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन (tourism) की अपार संभावनाएं हैं बस इसे डेवलप करने की जरूरत है. हर्षल बजाज ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को मैंने दो दिनों काफी करीब से देखा है. यहां कई ऐसे अद्भुत नजारे हैं जो प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं इसलिए बस यहां पर्यटन (tourism) को विकसित करने की जरूरत है.

Face to face Harshal Bajaj Miss India Global 2019
फेस टू फेस हर्षल बजाज मिस इंडिया ग्लोबल 2019
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:21 PM IST

छिंदवाड़ा। एमपी के प्राकृतिक नजारों को देखने पहुंची मिस इंडिया ग्लोबल (miss india global 2019) हर्षल बजाज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन (tourism) की बहुत संभावनाएं हैं बस इसे डेवलप करने की जरूरत है. नागपुर की रहने वाली हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) साल 2019 में मिस इंडिया ग्लोबल चुनी गई थी. इसके बाद वे पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाली समाज सेवी संस्था जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनीं.

हर्षल बजाज एक्सक्लूसिव
छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं

ईटीवी भारत से बातचीत में हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को मैंने दो दिनों काफी करीब से देखा है. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं. तामिया पातालकोट के अलावा झिंगरिया जलप्रपात जैसे कई ऐसे अद्भुत नजारे हैं जो प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं. इसलिए बस यहां पर पर्यटन (tourism) को विकसित करने की जरूरत है, ताकि यहां का पर्यटन विश्व स्तर पर फेमस हो सके. हर्षल बजाज (Harshal Bajaj) जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) भी हैं.

MP टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव, पारिस्थितिकी पर्यटन और सर्वश्रेष्ठ पर्यटन विपणन अभियान के लिए मिला अवॉर्ड

लोगों का सहयोग मिले तो समाज सेवा करना कठिन काम नहीं

हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) अपने प्रोफेशन काम के साथ-साथ समाजसेवा का भी काम करती हैं. वे जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हैं. उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना लोगों के सहयोग से आसान है. अगर लोग लगातार सहयोग करें तो समाज सेवा आसान हो जाती है. जन परिषद भी पर्यटन (tourism) के क्षेत्र में ज्यादातर काम करता है और देश की प्राकृतिक धरोहर को सहेजने के लिए आगे आया है इसलिए इस संस्था के साथ वे जुड़ी हैं.

छिंदवाड़ा। एमपी के प्राकृतिक नजारों को देखने पहुंची मिस इंडिया ग्लोबल (miss india global 2019) हर्षल बजाज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन (tourism) की बहुत संभावनाएं हैं बस इसे डेवलप करने की जरूरत है. नागपुर की रहने वाली हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) साल 2019 में मिस इंडिया ग्लोबल चुनी गई थी. इसके बाद वे पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाली समाज सेवी संस्था जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनीं.

हर्षल बजाज एक्सक्लूसिव
छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं

ईटीवी भारत से बातचीत में हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को मैंने दो दिनों काफी करीब से देखा है. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं. तामिया पातालकोट के अलावा झिंगरिया जलप्रपात जैसे कई ऐसे अद्भुत नजारे हैं जो प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं. इसलिए बस यहां पर पर्यटन (tourism) को विकसित करने की जरूरत है, ताकि यहां का पर्यटन विश्व स्तर पर फेमस हो सके. हर्षल बजाज (Harshal Bajaj) जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) भी हैं.

MP टूरिज्म को सर्वश्रेष्ठ वन्यजीव, पारिस्थितिकी पर्यटन और सर्वश्रेष्ठ पर्यटन विपणन अभियान के लिए मिला अवॉर्ड

लोगों का सहयोग मिले तो समाज सेवा करना कठिन काम नहीं

हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) अपने प्रोफेशन काम के साथ-साथ समाजसेवा का भी काम करती हैं. वे जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हैं. उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना लोगों के सहयोग से आसान है. अगर लोग लगातार सहयोग करें तो समाज सेवा आसान हो जाती है. जन परिषद भी पर्यटन (tourism) के क्षेत्र में ज्यादातर काम करता है और देश की प्राकृतिक धरोहर को सहेजने के लिए आगे आया है इसलिए इस संस्था के साथ वे जुड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.