छिंदवाड़ा। एमपी के प्राकृतिक नजारों को देखने पहुंची मिस इंडिया ग्लोबल (miss india global 2019) हर्षल बजाज ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि छिंदवाड़ा जिले में पर्यटन (tourism) की बहुत संभावनाएं हैं बस इसे डेवलप करने की जरूरत है. नागपुर की रहने वाली हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) साल 2019 में मिस इंडिया ग्लोबल चुनी गई थी. इसके बाद वे पर्यटन के क्षेत्र में काम करने वाली समाज सेवी संस्था जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनीं.
ईटीवी भारत से बातचीत में हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले को मैंने दो दिनों काफी करीब से देखा है. यहां पर्यटन को विकसित करने के लिए अपार संभावनाएं हैं. तामिया पातालकोट के अलावा झिंगरिया जलप्रपात जैसे कई ऐसे अद्भुत नजारे हैं जो प्रकृति की अनमोल धरोहर हैं. इसलिए बस यहां पर पर्यटन (tourism) को विकसित करने की जरूरत है, ताकि यहां का पर्यटन विश्व स्तर पर फेमस हो सके. हर्षल बजाज (Harshal Bajaj) जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) भी हैं.
लोगों का सहयोग मिले तो समाज सेवा करना कठिन काम नहीं
हर्षल बजाज (Harshal Bajaj Exclusive) अपने प्रोफेशन काम के साथ-साथ समाजसेवा का भी काम करती हैं. वे जन परिषद की राष्ट्रीय सचिव और ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) हैं. उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना लोगों के सहयोग से आसान है. अगर लोग लगातार सहयोग करें तो समाज सेवा आसान हो जाती है. जन परिषद भी पर्यटन (tourism) के क्षेत्र में ज्यादातर काम करता है और देश की प्राकृतिक धरोहर को सहेजने के लिए आगे आया है इसलिए इस संस्था के साथ वे जुड़ी हैं.