छिंदवाड़ा। एक ओर छिंदवाड़ा में कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान चल रहा है तो वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने बूथ विस्तारक अभियान में मंत्रियों को छिंदवाड़ा भेजा था. लेकिन कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं के बिना ही घर-घर चलो अभियान चला रही है, ना तो छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ इस अभियान में शामिल हुए हैं और ना ही विधायक कमलनाथ.
भाजपा की कमियां गिनाने में जुटी कांग्रेस
प्रदेश सरकार की कमियां गिनाने के लिए ने घर चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की है, और हर घर जाकर सरकार की कमियां गिना रहे हैं. इसके साथ ही कांग्रेस शासन के 15 महीनों की उपलब्धि भी बता रहे हैं.
भाजपा ने मंत्रियों को सौंपी थी जिम्मेदारी
भाजपा के द्वारा पिछले महीने चलाया गया बूथ विस्तारक अभियान के तहत छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के गृहमंत्री को दी गई थी. जिसके चलते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा आए थे. इस दौरान उन्होंने बूथ विस्तारक अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली थी.
कांग्रेस विधायक जमीर अहमद ने हिजाब वाले बयान पर मांगी माफी
कांग्रेस जनता को करती है गुमराह
भाजपा का कहना है कि, उनकी पार्टी के लिए जनता सर्वोपरि है इसलिए जब भी कोई अभियान होता है तो मंत्री या पार्टी का वरिष्ठ नेता धरातल पर नजर आता है. भाजपा का कहना है कि, कमलनाथ और नकुलनाथ सिर्फ पिकनिक मनाने आते हैं बाकी काम उनके कार्यकर्ता करते हैं और वे दोनों जनता को सिर्फ गुमराह करते हैं.
कांग्रेस का पलटवार
वहीं, मामले में कांग्रेस का कहना है कि, छिंदवाड़ा जिले में सभी छह विधायक लगातार घर चलो घर-घर चलो अभियान में काम कर रहे हैं. कमलनाथ के पास पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है, इसलिए वे प्रदेश भर में इस अभियान को चला रहे हैं. साथ ही कांग्रेस का कहना है कि, नकुलनाथ भी समय-समय पर छिंदवाड़ा में आकर जनता की सेवा करते हैं.