छिंदवाड़ा। देश भर में लगे लॉकडाउन में एक तरफ लोग जहां असहायों और जरूरतमंदों की मद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी मामले सामने आ रहे है, जहां लोग सरकारी योजनाओं को फायदा न मिल पाने के कारण परेशान हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है छिंदवाड़ा से, जहां अंगूठे का निशान नहीं आने के कारण एक बुजुर्ग महिला को पेंशन नहीं मिल पा रही है, जिससे वो खासा परेशान हैं.
छिंदवाड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के पास बने वृद्धा आश्रम में रह रही एक बुजुर्ग महिला की पेंशन फिंगर प्रिंट नहीं आने के कारण, नहीं आ पा रही है. ऐसे में ईटीवी से बात करते हुए बुजुर्ग का दर्द फूट पड़ा और वो फूट-फूट कर रोने लगी और मदद की गुहार लगाने लगी.
बता दें प्रदेश में बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन 600 रुपये प्रति माह मिलती है, जो की कोरोना संक्रमण के कारण 2 महीने के एडवांस में खातों में डाल दी गई है. पर अंगूठे का निशान ना आने के चलते बुजुर्ग महिला पांच-छह महीने से परेशान है.