ETV Bharat / city

Chhindwara Rangoli Artist नासिक में मध्यप्रदेश के युवा कालाकर का जलवा, रंगोली से बनायी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग - छिंदवाडा के रजत गढ़ेवाल

महाराष्ट्र में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदि शंकराचार्य न्यास और संस्कार भारती ने रंगोली चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसमे छिंदवाडा के रजत गढ़ेवाल ने मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने जो रंगोली बनाई उसमें भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल को उकेरा. Chhindwara Rangoli Artist, Apj Abdul Kalam Rangoli Painting

Dr kalam Rangoli Painting
कलाम की रंगोली
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:55 PM IST

छिंदवाडा। देश के हर राज्‍य में विभिन्‍न नामों से रंगोली बनाई जाती है. अपनी अपनी परम्‍परा, लोकगीतों और रीति‍-रिवाजों को प्रदर्शित करने का हर प्रदेश के कलाकारों का भी अपना एक विशिष्‍ट ढंग है. एमपी के रंगोली आर्टिस्ट ने महाराष्ट्र के नासिक में रंगोली से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाई है. इस दौरान भारत के कई राज्यों से पहुंचे कलाकारों को सम्मानित किया गया (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
डॉ. कलाम की रंगोली
Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
डॉ. कलाम की रंगोली

वीरों के चित्र को रंगों से उकेरा: 15 अगस्त के अवसर पर नासिक के आदि शंकराचार्य न्यास सभागार हॉल मे मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार विशेष अतिथि ज्ञानेश सोनार (प्रसिद्ध चित्रकार), द्वारा शंकराचार्य न्यास और संस्कार भारती ने रंगोली चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया थी. इस कला प्रदर्शनी मे भारत के 40 रंगोली कलाकार द्वारा 400 किलो ग्राम रंगोली से आजादी के अमृत वीरों को 40 रंग चित्र उकेरा गया. (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
नासिक में मध्यप्रदेश के युवा ने किया प्रतिनिधित्व

नाटक, चित्रकला, रंगोली के साथ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कलाकारों को किया गया सम्मानित: डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर रजत द्वारा बनाई गई डॉ. अब्दुल कलाम और शाफेकर बंधु की रंगोली की सराहना की. कार्यक्रम के विशेष अतिथि ज्ञानेश सोनार (प्रसिद्ध चित्रकार) द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शंकराचार्य न्यास के अध्यक्ष आशीष कुलकर्णी अ.भा.भू-अलंकरण सयोजक संस्कार भारती रघुराज देशपांडे के साथ भारत के कई राज्यों से आए कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे. (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

छिंदवाडा। देश के हर राज्‍य में विभिन्‍न नामों से रंगोली बनाई जाती है. अपनी अपनी परम्‍परा, लोकगीतों और रीति‍-रिवाजों को प्रदर्शित करने का हर प्रदेश के कलाकारों का भी अपना एक विशिष्‍ट ढंग है. एमपी के रंगोली आर्टिस्ट ने महाराष्ट्र के नासिक में रंगोली से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पेंटिंग बनाई है. इस दौरान भारत के कई राज्यों से पहुंचे कलाकारों को सम्मानित किया गया (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
डॉ. कलाम की रंगोली
Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
डॉ. कलाम की रंगोली

वीरों के चित्र को रंगों से उकेरा: 15 अगस्त के अवसर पर नासिक के आदि शंकराचार्य न्यास सभागार हॉल मे मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार विशेष अतिथि ज्ञानेश सोनार (प्रसिद्ध चित्रकार), द्वारा शंकराचार्य न्यास और संस्कार भारती ने रंगोली चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया थी. इस कला प्रदर्शनी मे भारत के 40 रंगोली कलाकार द्वारा 400 किलो ग्राम रंगोली से आजादी के अमृत वीरों को 40 रंग चित्र उकेरा गया. (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

Chhindwara youth made Dr Kalam Rangoli
नासिक में मध्यप्रदेश के युवा ने किया प्रतिनिधित्व

नाटक, चित्रकला, रंगोली के साथ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

कलाकारों को किया गया सम्मानित: डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार ने कला प्रदर्शनी का अवलोकन कर रजत द्वारा बनाई गई डॉ. अब्दुल कलाम और शाफेकर बंधु की रंगोली की सराहना की. कार्यक्रम के विशेष अतिथि ज्ञानेश सोनार (प्रसिद्ध चित्रकार) द्वारा सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर शंकराचार्य न्यास के अध्यक्ष आशीष कुलकर्णी अ.भा.भू-अलंकरण सयोजक संस्कार भारती रघुराज देशपांडे के साथ भारत के कई राज्यों से आए कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित रहे. (Chhindwara Rangoli Artist) (APJ Abdul Kalam Rangoli Painting)

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.