ETV Bharat / city

राज्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, SDM को कालिख पोतने वालों पर कार्रवाई की मांग - सीपी पटेल

छिंदवाड़ा में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें एसडीएम पर हमला करने वाले और मुंह पर कालिख पोतने वाले कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.

State administrative officials submitted memorandum to the collector
राज्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 7:21 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले के चौरई में कांग्रेस नेता बंटी पटेल द्वारा एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. अब इस मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एसडीएम सीपी पटेल के ऊपर हमले और कालिख पोतने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

राज्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, शुक्रवार को पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी थी. जिसके बाद प्रशासन और प्रदर्शनकारियों में काफी धक्का मुक्की भी हुई. जवाबी कार्रवाई में वाटर केनन का इस्तेमाल किया, लेकिन यह भी ठीक से काम नहीं कर पाई बल्कि प्रदर्शनकारी और ज्यादा आक्रोशित हो गए व नारेबाजी करने लगे.

मामले में राज्य प्रशानिक अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर धक्का-मुक्की की. इस दौरान प्रदर्शनकारी बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल का गला दबाने की भी कोशिश की और उनके चेहरे पर काला कलर लगा दिया. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जिसे आगे इस प्रकार की घटना ना हो.

छिंदवाड़ा। जिले के चौरई में कांग्रेस नेता बंटी पटेल द्वारा एसडीएम के मुंह पर कालिख पोतने का मुद्दा गर्माता जा रहा है. अब इस मामले में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें एसडीएम सीपी पटेल के ऊपर हमले और कालिख पोतने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

राज्य प्रशासनिक अधिकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दरअसल, शुक्रवार को पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह और युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने बाढ़ पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था. इसी दौरान बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल के चेहरे पर कालिख पोत दी थी. जिसके बाद प्रशासन और प्रदर्शनकारियों में काफी धक्का मुक्की भी हुई. जवाबी कार्रवाई में वाटर केनन का इस्तेमाल किया, लेकिन यह भी ठीक से काम नहीं कर पाई बल्कि प्रदर्शनकारी और ज्यादा आक्रोशित हो गए व नारेबाजी करने लगे.

मामले में राज्य प्रशानिक अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर बताया है कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की. वहीं पुलिस द्वारा रोके जाने पर धक्का-मुक्की की. इस दौरान प्रदर्शनकारी बंटी पटेल ने एसडीएम सीपी पटेल का गला दबाने की भी कोशिश की और उनके चेहरे पर काला कलर लगा दिया. अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जिसे आगे इस प्रकार की घटना ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.