ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन के बाद बोले छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन- डरने की कोई बात नहीं - dean OF Chhindwara Medical College shared his experience After vaccination

छिंदवाड़ा में वैक्सीनेशन के पहले दिन मेडिकल कॉलेज के डीन ने भी टीका लगवाया, उन्होंने ईटीवी भारत के साथ वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा किए, वैक्सीनेशन के बाद उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही और उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वैक्सीनेशन बिना डरे कराएं किसी भी तरह के भ्रम और अफवाहों पर भरोसा न करें वैक्सीन सुरक्षित है.

vaccination
वैक्सीनेशन के दौरान डीन
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:43 PM IST

छिंदवाड़ा: कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश रामटेके ने ईटीवी भारत से वैक्सीन लगवाने के बाद खास बात की. छिंदवाड़ा जिले में आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, यहां तीन सेंटर्स बनाए गए हैं प्रत्येक सेंटर पर 100 वैक्सीन दी जाएंगी. मेडिकल कॉलेज के डीन ने वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा किये हैं, वे कहते हैं कि बेहद खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि वैक्सीनेशन से घबराने और किसी भी तरह के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है, उन्हें कोई भी दिक्कन वैक्सीनेशन के बाद नहीं आई है.

वैक्सीनेशन के बाद बोले छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन

वैक्सीन लगवाने के बाद डीन ईटीवी भारत से की बात

कोविड-19 संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं इस टीकाकरण में मेडिकल कॉलेज के डीन गिरीश रामटेके ने वैक्सीनेशन के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें काफी अच्छा फील हो रहा है, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उनके साथ साथ दस अन्य डॉक्टर्स को भी टीका लगाया गया है और वे सभी स्वस्थ हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. डीन ने बताया कि उन्होंने कई लोगों से बात की लोगों के मन में काफी भय था लेकिन वे स्वस्थ हैं, इसी को देखते हुए डीन ने निर्णय लिया कि वह वैक्सीन लगावाएंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और हर समस्या से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.

तीन सेंटर्स पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

छिंदवाड़ा जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है, जहां सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण शुरु किया गया. इस टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए छिंदवाड़ा जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 300 फ्रंटलाइन वर्कस को वैक्सीन दी जाएगी.

Corona vaccine
कोरोना वैक्सीन



पहले दिन 300 लोगों को लगेगा टीका

छिंदवाड़ा में तीन अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 300 लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में टीकाकरण का कार्य जारी है.

छिंदवाड़ा: कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. छिंदवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. गिरीश रामटेके ने ईटीवी भारत से वैक्सीन लगवाने के बाद खास बात की. छिंदवाड़ा जिले में आज 300 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, यहां तीन सेंटर्स बनाए गए हैं प्रत्येक सेंटर पर 100 वैक्सीन दी जाएंगी. मेडिकल कॉलेज के डीन ने वैक्सीनेशन के बाद अपने अनुभव साझा किये हैं, वे कहते हैं कि बेहद खुशी की बात है कि वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया है कि वैक्सीनेशन से घबराने और किसी भी तरह के भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है, उन्हें कोई भी दिक्कन वैक्सीनेशन के बाद नहीं आई है.

वैक्सीनेशन के बाद बोले छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के डीन

वैक्सीन लगवाने के बाद डीन ईटीवी भारत से की बात

कोविड-19 संक्रमण को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं इस टीकाकरण में मेडिकल कॉलेज के डीन गिरीश रामटेके ने वैक्सीनेशन के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्हें काफी अच्छा फील हो रहा है, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. उनके साथ साथ दस अन्य डॉक्टर्स को भी टीका लगाया गया है और वे सभी स्वस्थ हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है. डीन ने बताया कि उन्होंने कई लोगों से बात की लोगों के मन में काफी भय था लेकिन वे स्वस्थ हैं, इसी को देखते हुए डीन ने निर्णय लिया कि वह वैक्सीन लगावाएंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और हर समस्या से निपटने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.

तीन सेंटर्स पर शुरू हुआ वैक्सीनेशन

छिंदवाड़ा जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है, जहां सुबह 10:30 बजे से टीकाकरण शुरु किया गया. इस टीकाकरण अभियान को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए छिंदवाड़ा जिले में तीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर लगभग 300 फ्रंटलाइन वर्कस को वैक्सीन दी जाएगी.

Corona vaccine
कोरोना वैक्सीन



पहले दिन 300 लोगों को लगेगा टीका

छिंदवाड़ा में तीन अलग-अलग सेंटर बनाए गए हैं, जहां पर 300 लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रई में टीकाकरण का कार्य जारी है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.