ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा की बेटी को सीएम शिवराज ने किया प्रणाम, हर घर नल जल योजना पर कही ये बात - सीएम शिवराज जल जीवन मिशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जल जीवन मिशन के लाभार्थियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने छिदवाड़ा की बेटी कुमारी वैशाली डोबले से भी बात की. सीएम ने गांव में पानी के शुद्धता के बारे में भी बात की. (jal jeevan mission in MP) (CM Shivraj interacted with chhindwara girl)

CM Shivraj interacted with chhindwara girl
सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा की बेटी से बात की
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:41 AM IST

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा की बेटी कुमारी वैशाली डोबले से शुक्रवार को बात की. जहां उन्होंने वैशाली के जज्बे को प्रणाम किया. सीएम ने वैशाली से गांव में पानी के हालातों को लेकर भी चर्चा की (CM Shivraj interacted with chhindwara girl). सीएम शिवराज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से जल जीवन मिशन के तहत बात की (CM Shivraj jal jeevan mission). इस दौरान उन्होंने 14 जिलों के लगभग 4 हजार लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

पेंशनर्स को खुशखबरी! जीवन प्रमाण पत्र के लिए मिलेगी डोर स्टेप सर्विस, पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा सर्टिफिकेट, आदेश जारी

वैशाली के जज्बे को सीएम ने किया सलाम

वैशाली छिंदवाड़ा के विकास खंड मोहखेड के ग्राम मऊ की रहने वाली है. जो आगे चलकर आई.पी.एस. ऑफिसर बनना चाहती हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने कहा कि वैशाली ने 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों से उत्साहवर्धन करते हुये तालियां बजाने को कहा. सीएम ने इस सफलता का राज भी वैशाली से पूछा. जिसका जवाब देते हुए वैशाली ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई, कोचिंग और बहुत सारी मेहनत की वजह से उसने ये अंक हासिल किया है. वैशाली के आईपीएस बनने की इच्छा पर सीएम ने वैशाली के जज्बे को प्रणाम कया.

सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा की बेटी से की बात

सीएम ने शुद्ध पेयजल मिलने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत मोहखेड ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में वैशाली से जानकारी प्राप्त की (jal jeevan mission in MP). उन्होंने वैशाली से गांव में पानी को लेकर कई सवाल पूछे. उन्होंने अभी गांव में पानी के हालातों के बारे में जानते हुए पहले की सरकार से तुलना की. सीएम ने ग्रामीणों ने संवाद करते हुए कहा ''ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखकर मेरा मुख्यमंत्री बनना धन्य हो गया है'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख परिवारों को 2024 तक हर घर नल जल के लक्ष्य पर कार्य कर रही है. उन्होंने ग्राम में शुद्ध पेयजल मिलने पर सभी ग्रामवासियों को बधाई भी दी.

सीएम को बेटी ने किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छात्रा कुमारी वैशाली डोबले ने ग्राम देवगढ़ में पुरानी बावलियों का जीर्णोद्धार कार्य, देवगढ़ का किला और इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने के कार्यों को देखने के लिये आमंत्रित किया. जिस पर सीएम ने आने के लिये आश्वस्त किया है.

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा की बेटी कुमारी वैशाली डोबले से शुक्रवार को बात की. जहां उन्होंने वैशाली के जज्बे को प्रणाम किया. सीएम ने वैशाली से गांव में पानी के हालातों को लेकर भी चर्चा की (CM Shivraj interacted with chhindwara girl). सीएम शिवराज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से जल जीवन मिशन के तहत बात की (CM Shivraj jal jeevan mission). इस दौरान उन्होंने 14 जिलों के लगभग 4 हजार लाभान्वित ग्रामीण परिवारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया.

पेंशनर्स को खुशखबरी! जीवन प्रमाण पत्र के लिए मिलेगी डोर स्टेप सर्विस, पोस्टमैन घर आकर अपडेट करेगा सर्टिफिकेट, आदेश जारी

वैशाली के जज्बे को सीएम ने किया सलाम

वैशाली छिंदवाड़ा के विकास खंड मोहखेड के ग्राम मऊ की रहने वाली है. जो आगे चलकर आई.पी.एस. ऑफिसर बनना चाहती हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने कहा कि वैशाली ने 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी लोगों से उत्साहवर्धन करते हुये तालियां बजाने को कहा. सीएम ने इस सफलता का राज भी वैशाली से पूछा. जिसका जवाब देते हुए वैशाली ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई, कोचिंग और बहुत सारी मेहनत की वजह से उसने ये अंक हासिल किया है. वैशाली के आईपीएस बनने की इच्छा पर सीएम ने वैशाली के जज्बे को प्रणाम कया.

सीएम शिवराज ने छिंदवाड़ा की बेटी से की बात

सीएम ने शुद्ध पेयजल मिलने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत मोहखेड ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के संबंध में वैशाली से जानकारी प्राप्त की (jal jeevan mission in MP). उन्होंने वैशाली से गांव में पानी को लेकर कई सवाल पूछे. उन्होंने अभी गांव में पानी के हालातों के बारे में जानते हुए पहले की सरकार से तुलना की. सीएम ने ग्रामीणों ने संवाद करते हुए कहा ''ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखकर मेरा मुख्यमंत्री बनना धन्य हो गया है'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के एक करोड़ 22 लाख परिवारों को 2024 तक हर घर नल जल के लक्ष्य पर कार्य कर रही है. उन्होंने ग्राम में शुद्ध पेयजल मिलने पर सभी ग्रामवासियों को बधाई भी दी.

सीएम को बेटी ने किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छात्रा कुमारी वैशाली डोबले ने ग्राम देवगढ़ में पुरानी बावलियों का जीर्णोद्धार कार्य, देवगढ़ का किला और इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने के कार्यों को देखने के लिये आमंत्रित किया. जिस पर सीएम ने आने के लिये आश्वस्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.