ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई सामने - woman found goat room Bijori Gumai

छिंदवाड़ा में एक महिला का शव उसी के घर में बकरी के कमरे में निर्वस्त्र स्थिति में मिला. महिला के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं. साथ ही महिला के गुप्तांग में गहरे घाव हैं और गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात समाने आई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

matter of putting wood in the genitals of Chhindwara woman came to fore
छिंदवाड़ा महिला के गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात समाने आई
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:29 AM IST

Updated : May 13, 2022, 2:42 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा में उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई गांव में महिला का शव बकरी के कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाया गया. महिला के गुप्तांग में गहरे घाव थे, महिला के गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात समाने आई है. महिला दो-तीन दिनों से बीमार थी, परिजनों ने उसका उपचार भी कराया था. बुधवार दोपहर वह खाना खाकर सोई थी, शाम को उसके परिजनों ने लहूलुहान हालत में उसे बकरी के कमरे में निर्वस्त्र पड़े पाया. घटना के समय घर में महिला और उसका पति ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पति नशे की हालत में था. पुलिस को अंदेशा है कि महिला की मौत से पहले इसके साथ दरिंदगी और मारपीट हुई हैं. शक के घेरे में महिला का नशेड़ी पति भी आ रहा है.

निर्वस्त्र हालत में बकरी के कमरे में मिला शव

25 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पोस्टमार्टम में निकले चोट के निशान : महिला के सिर और गले में भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. परासिया टीआई प्रतिक्षा मार्कों बिजोरी गुमाई गांव पहुंचीं. दोपहर बाद महिला का शव परासिया लाया गया, यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. महिला का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की टीम ने किया, महिला के गुप्तांगों में लकड़ी डाले जाने की बात सामने आई है.

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा में उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई गांव में महिला का शव बकरी के कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाया गया. महिला के गुप्तांग में गहरे घाव थे, महिला के गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात समाने आई है. महिला दो-तीन दिनों से बीमार थी, परिजनों ने उसका उपचार भी कराया था. बुधवार दोपहर वह खाना खाकर सोई थी, शाम को उसके परिजनों ने लहूलुहान हालत में उसे बकरी के कमरे में निर्वस्त्र पड़े पाया. घटना के समय घर में महिला और उसका पति ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पति नशे की हालत में था. पुलिस को अंदेशा है कि महिला की मौत से पहले इसके साथ दरिंदगी और मारपीट हुई हैं. शक के घेरे में महिला का नशेड़ी पति भी आ रहा है.

निर्वस्त्र हालत में बकरी के कमरे में मिला शव

25 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पोस्टमार्टम में निकले चोट के निशान : महिला के सिर और गले में भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. परासिया टीआई प्रतिक्षा मार्कों बिजोरी गुमाई गांव पहुंचीं. दोपहर बाद महिला का शव परासिया लाया गया, यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. महिला का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की टीम ने किया, महिला के गुप्तांगों में लकड़ी डाले जाने की बात सामने आई है.

Last Updated : May 13, 2022, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.