छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा में उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई गांव में महिला का शव बकरी के कमरे में निर्वस्त्र हालत में पाया गया. महिला के गुप्तांग में गहरे घाव थे, महिला के गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात समाने आई है. महिला दो-तीन दिनों से बीमार थी, परिजनों ने उसका उपचार भी कराया था. बुधवार दोपहर वह खाना खाकर सोई थी, शाम को उसके परिजनों ने लहूलुहान हालत में उसे बकरी के कमरे में निर्वस्त्र पड़े पाया. घटना के समय घर में महिला और उसका पति ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि पति नशे की हालत में था. पुलिस को अंदेशा है कि महिला की मौत से पहले इसके साथ दरिंदगी और मारपीट हुई हैं. शक के घेरे में महिला का नशेड़ी पति भी आ रहा है.
25 वर्षीय युवक ने दो मासूम बच्चियों के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पोस्टमार्टम में निकले चोट के निशान : महिला के सिर और गले में भी चोट के निशान मिले हैं. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. परासिया टीआई प्रतिक्षा मार्कों बिजोरी गुमाई गांव पहुंचीं. दोपहर बाद महिला का शव परासिया लाया गया, यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. महिला का पोस्टमार्टम दो चिकित्सकों की टीम ने किया, महिला के गुप्तांगों में लकड़ी डाले जाने की बात सामने आई है.