ETV Bharat / city

Chhindwara Street Dog: आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान रहवासी, सीएम से की शिकायत - stray dogs Sterilization mp

छिंदवाड़ा में आवारा कुत्तों से परेशान होकर एक व्यापारी ने पहले नगर निगम और प्रशासन से इसकी शिकायत की. जब वहां से कोई मदद नहीं मिली तो, उन्हें मजबूरन सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी, और लोगों को स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से बचाने की मांग की. (Chhindwara Street Dog troubled people)

Chhindwara Street Dog troubled people
छिंदवाड़ा में आवारा कुत्तों का आतंक
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:56 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश की शायद ही कोई ऐसी गली हो जहां लोग स्ट्रीट डॉग्स से लोग परेशान न हों. देर रात हो या तड़के, लोगों का अपनी ही गलियों से गुजरना मुहाल हो गया है. वहीं स्ट्रीट डॉग्स को लेकर नगर निगम से लोगों ने ढेरों शिकयतें की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कर्मचारी सिर्फ कोरम पूरा कर चले जाते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा में आवारा कुत्तों से परेशान एक व्यापारी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा लोगों को स्ट्रीट डॉग्स के आतंक से बचाने की गुहार लगाई है.

CM साहब नगर निगम नहीं सुनता

लालबाग निवासी व्यापारी अमित वर्मा ने बताया कि, लालबाग से पीजी कॉलेज रोड पर उनका घर है. घर के पास ही एक हनुमान मंदिर के चबूतरे पर दर्जनों स्ट्रीट डॉग बैठे रहते हैं. ये राह चलते लोगों पर झपट्टा मारते हैं. इस वजह से हादसे बढ़ गए हैं. वहीं शहर में कई ऐसे इलाके हैं, जहां आवारा कुत्तों का आतंक रहता है. इस वजह से कई बार डॉग बाइटिंग की घटनाएं हो चुकी हैं. इसकी शिकायत व्यापारी अमित वर्मा नगर निगम और जिला प्रशासन से कर चुके हैं. लेकिन वहां से कोई भी मदद नहीं मिली, जिसके बाद मजबूरन उन्हे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा.
humanity: जबलपुर में बीते एक साल से stray dogs को खिला रही खाना

नगर निगम ने कुछ दिन चलाया था नसबंदी अभियान

कुछ महीनों पहले ही नगर निगम ने कुछ दिनों तक आवारा कुत्तों के लिए नसबंदी का अभियान चलाया था, लेकिन उसके बाद अब अभियान ठंडे बस्ते में चला गया है. शहर में स्ट्रीट डॉग का आतंक बढ़ गया है. (Chhindwara Street Dog troubled people) (Chhindwara people complaint CM about street dog)

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.