ETV Bharat / city

छिंदवाड़ा रामनवमी रैली में बड़ा हादसा: डीजे वाहन के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 7 लोग झुलसे, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी जख्मी - Ramnavmi 2022

रामनवमी के मौके पर छिंदवाड़ा में आज जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, डीजे वाहन में एक युवक से झंडा का पाइप बिजली के तार से टकरा गया, जिसके कारण पूरे वाहन में करंट फैल गया. हादसे में 7 लौग घायल हुए, जिसमें से 3 की हालात गंभीर है. (Chhindwara Ramnavmi 2022)

Chhindwara Ramnavmi 2022
छिंदवाड़ा रामनवमी 2022 रैली में हादसा
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 3:45 PM IST

छिंदवाड़ा। रामनवमी के मौके पर छिंदवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, रामनवमी की रैली निकल रही थी जिसमें डीजे वाहन में कुछ लोग झंडा लेकर चढ़े हुए थे. इसी दौरान झंडे का पाइप बिजली के तार से टकरा गया और वाहन में करंट फैल गया. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.(Chhindwara Ramnavmi 2022)

छिंदवाड़ा रामनवमी 2022 रैली में हादसा

ऐसे हुआ हादसा: राम नवमी के अवसर पर निकाले जा रहे चल समारोह के साथ चल रहे डीजे वाहन में एक व्यक्ति झंडा लेकर बैठा था, जिसमें लोहे का पाइप भी लगा था. इस दौरान शहर के चार फाटक पर पाइप के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने और हाईटेंशन करंट लगने वाहन में बैठे हुए सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

तीन की हालात नाजुक: डीजे वाहन में करंट फैलने से सात अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचा है जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पाल राहुल पाल अभिषेक गुप्ता जगदीश चंद्रवंशी और अनु शिवहरे शामिल हैं.

शहडोल भीषण सड़क हादसा : दो ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत

किरकिरा हुआ जश्न का मजा: देश भर में आज रामनवमी मनाई जा रही है, इसी कार्यक्रम के तहत आज छिंदवाड़ा में भी जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ चार फाटक पहुंचा. रैली में रथ में भगवान राम की प्रतिमा विराजमान की गई, वहीं पीछे-पीछे उनके अनुनायी पैदल, बाइक और गाड़ियों के साथ निकले. हालांकि हादसे के बाद जश्न का मजा किरकिरा हो गया.

छिंदवाड़ा। रामनवमी के मौके पर छिंदवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, रामनवमी की रैली निकल रही थी जिसमें डीजे वाहन में कुछ लोग झंडा लेकर चढ़े हुए थे. इसी दौरान झंडे का पाइप बिजली के तार से टकरा गया और वाहन में करंट फैल गया. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.(Chhindwara Ramnavmi 2022)

छिंदवाड़ा रामनवमी 2022 रैली में हादसा

ऐसे हुआ हादसा: राम नवमी के अवसर पर निकाले जा रहे चल समारोह के साथ चल रहे डीजे वाहन में एक व्यक्ति झंडा लेकर बैठा था, जिसमें लोहे का पाइप भी लगा था. इस दौरान शहर के चार फाटक पर पाइप के हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने और हाईटेंशन करंट लगने वाहन में बैठे हुए सात लोग बुरी तरह घायल हो गए. फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

तीन की हालात नाजुक: डीजे वाहन में करंट फैलने से सात अन्य लोगों को भी नुकसान पहुंचा है जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों में महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीषा पाल राहुल पाल अभिषेक गुप्ता जगदीश चंद्रवंशी और अनु शिवहरे शामिल हैं.

शहडोल भीषण सड़क हादसा : दो ट्रक की आमने सामने से भिड़ंत, दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत

किरकिरा हुआ जश्न का मजा: देश भर में आज रामनवमी मनाई जा रही है, इसी कार्यक्रम के तहत आज छिंदवाड़ा में भी जुलूस निकाला गया. जुलूस शहर के मुख्य रास्तों से होता हुआ चार फाटक पहुंचा. रैली में रथ में भगवान राम की प्रतिमा विराजमान की गई, वहीं पीछे-पीछे उनके अनुनायी पैदल, बाइक और गाड़ियों के साथ निकले. हालांकि हादसे के बाद जश्न का मजा किरकिरा हो गया.

Last Updated : Apr 10, 2022, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.