ETV Bharat / city

Chhindwara: पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का निजी स्कूलों ने किया विरोध, कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन - पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं विरोध

छिंदवाड़ा में अशासकीय शाला संगठन ने निजी स्कूलों में पांचवी और आठवी क्लास को बोर्ड परीक्षा में परिवर्तित करने पर शिथिलता बरतने की मांग की है. इसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में सीएम शिवराज के नाम ज्ञापन सौंपा है. (Chhindwara Private Schools Protest Board Examinations) (Private Schools Protest 5th 8th Board Examinations)

Chhindwara Private Schools Protest Board Examinations
Chhindwara Private Schools Protest Board Examinations
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:17 AM IST

छिंदवाड़ा। निजी स्कूलों ने पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का विरोध किया है. इसको लेकर शासकीय शाला संगठन ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. निजी स्कूलों के संगठन का कहना है कि अशासकीय विद्यालयों में पांचवी व आंठवी में प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तके संचालित हैं, जिसका पाठ्क्रम NCERT पर आधारित है. किन्तु अभ्यास माला एवं पाठ भिन्न है, जिसके कारण वर्तमान सत्र 22-23 में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित प्रश्नपत्र को छात्र/छात्राओं द्वारा हल करना असम्भव है. क्योंकि बाजार में MP पाठ्यपुस्तक निगम व NCERT की किताबे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होती है व निजी विद्यालयों में प्राईवेट पब्लिकेशन की किताबें जो संचालित है वे NCERT के आधार पर ही तैयार किए गए है, किन्तु पाठ में भिन्नता है जिसके कारण प्रश्नपत्र को हल करने में कठिनाई होगी.

सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम में अन्तर: निजी स्कूलों के संगठन का कहना है कि मान्यता के समय संस्थाओं के द्वारा संचालित पुस्तकों व पब्लिकेशन एवं समस्त पाठक्रम की जानकारी पोर्टल के द्वारा दी गई थी उसी आधार पर हमे मान्यता भी जारी की गई. वर्तमान सत्र में सभी संस्थाओं के द्वारा लगभग 40% या इससे अधिक का कोर्स हो चुका है. अब माह अक्टूबर में कोर्स में परिवर्तन किए जाने से बच्चों के बौद्धिक व मानसिक स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. यदि राज्यशिक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षा बोर्ड में ही लेना निर्मित है तो शासकीय शैक्षणिक संस्थाओ की तर्ज पर अशासकीय संस्थाओं को भी छात्र संख्यावार निगम के सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराएं

MP Open Board Exam: झाबुआ में बोर्ड की लापरवाही से नही पहुंचे प्रश्न पत्र,3 हजार से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त

प्रशासन ने नहीं उठाया ठोस कदम: निजी स्कूलों ने वर्तमान परिस्तिथि में पालक व बालक के परेशानियों को देखते हुए प्राईवेट संस्थाओं को वर्तमान वर्ष में बोर्ड परीक्षा से शिथिलता प्रदान करने की मांग की है. इसके पहले भी आशासकीय शाला संगठन ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रशासन को बता चुका है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

(Chhindwara Private Schools Protest Board Examinations) (Private Schools Protest 5th 8th Board Examinations)

छिंदवाड़ा। निजी स्कूलों ने पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं का विरोध किया है. इसको लेकर शासकीय शाला संगठन ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. निजी स्कूलों के संगठन का कहना है कि अशासकीय विद्यालयों में पांचवी व आंठवी में प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तके संचालित हैं, जिसका पाठ्क्रम NCERT पर आधारित है. किन्तु अभ्यास माला एवं पाठ भिन्न है, जिसके कारण वर्तमान सत्र 22-23 में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित प्रश्नपत्र को छात्र/छात्राओं द्वारा हल करना असम्भव है. क्योंकि बाजार में MP पाठ्यपुस्तक निगम व NCERT की किताबे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होती है व निजी विद्यालयों में प्राईवेट पब्लिकेशन की किताबें जो संचालित है वे NCERT के आधार पर ही तैयार किए गए है, किन्तु पाठ में भिन्नता है जिसके कारण प्रश्नपत्र को हल करने में कठिनाई होगी.

सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों के पाठ्यक्रम में अन्तर: निजी स्कूलों के संगठन का कहना है कि मान्यता के समय संस्थाओं के द्वारा संचालित पुस्तकों व पब्लिकेशन एवं समस्त पाठक्रम की जानकारी पोर्टल के द्वारा दी गई थी उसी आधार पर हमे मान्यता भी जारी की गई. वर्तमान सत्र में सभी संस्थाओं के द्वारा लगभग 40% या इससे अधिक का कोर्स हो चुका है. अब माह अक्टूबर में कोर्स में परिवर्तन किए जाने से बच्चों के बौद्धिक व मानसिक स्तर पर दुष्प्रभाव पड़ेगा. यदि राज्यशिक्षा केन्द्र द्वारा परीक्षा बोर्ड में ही लेना निर्मित है तो शासकीय शैक्षणिक संस्थाओ की तर्ज पर अशासकीय संस्थाओं को भी छात्र संख्यावार निगम के सभी विषयों की पुस्तकें उपलब्ध कराएं

MP Open Board Exam: झाबुआ में बोर्ड की लापरवाही से नही पहुंचे प्रश्न पत्र,3 हजार से अधिक विद्यार्थियों की परीक्षा निरस्त

प्रशासन ने नहीं उठाया ठोस कदम: निजी स्कूलों ने वर्तमान परिस्तिथि में पालक व बालक के परेशानियों को देखते हुए प्राईवेट संस्थाओं को वर्तमान वर्ष में बोर्ड परीक्षा से शिथिलता प्रदान करने की मांग की है. इसके पहले भी आशासकीय शाला संगठन ज्ञापन के माध्यम से अपनी समस्याएं प्रशासन को बता चुका है. लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

(Chhindwara Private Schools Protest Board Examinations) (Private Schools Protest 5th 8th Board Examinations)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.