छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर निगम के लिए महापौर का चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी लखपति हैं. चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम अहके के पास कुल चल-अचल संपत्ति ₹3,38,500 और पत्नी के पास 3,81,500 के जेवरात हैं और ₹50,170 का कर्ज है. तो वहीं, भाजपा के प्रत्याशी अनंत धुर्वे के पास 11,83,470 रुपए की संपत्ति, तो पत्नी के पास ₹10,50,000 के जेवरात और ₹31,25,000 की अचल संपत्ति है. बैंक का कर्ज ₹2,03,000 है. हालांकि, दोनों प्रत्याशियों के पास कोई भी वाहन नहीं है.
भाजपा के कैंडिडेट 11वीं, तो कांग्रेस के कैंडिडेट B.A. पास: छिंदवाड़ा नगर निगम में असिस्टेंट कमिश्नर रहे भाजपा प्रत्याशी अनंत धुर्वे ग्यारहवीं तक पढ़ाई की है, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम अहके डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से BA पास किया है.(Chhindwara Mayor election)