छिंदवाड़ा। लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र के खैरीताय गांव में ज्वलेरी व नकदी से भरा बैग लूटने का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यापारियों को सरेराह गोली मार दी. बदमाश बैग छीनकर मौके से (Loot from Jewelers of Chhindwara) फरार हो गए. दोनों व्यापारियों को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है. यह घटना रेमंड चौकी से महज 500 मीटर दूर की बताई जा रही है. सराफा कारोबार करने वाले दोनों व्यापारी सगे भाई बताए जा रहे हैं. (Lodhikheda police station Khairitay village loot)
ये है पूरा मामला : ज्वेलरी की दुकान बंद कर दोनों सराफा व्यापारी अपने घर लोधीखेड़ा जा रहे थे. रास्ते में खैरीताय गांव से नागपुर मार्ग पर एक ढाबे के समीप घात लगाए बैठे दो बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारियों को गोली मार दी. दोनों भाई घायल हो गए और बदमाश ज्वेलरी व नकदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए. व्यापारी कृष्णा येरपुडे को कंधे तथा उसके भाई चंद्रशेखर को पेट में गोली लगी है. घायलों को उपचार के लिए सौंसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर दोनों को नागपुर रेफर कर दिया गया है.
इंदौर:बीएसएफ जवान के बेटे की हत्या करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गुजरात से पकड़ा
आरोपियों पर इनाम घोषित : पुलिस सूत्रों की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की संख्या 6 थी. दो बाइक पर सवार थे. घटना देर रात की होने के कारण आरोपी भाग (Robbery from bullion trader in Chhindwara) गए निकले. घटना को लेकर एसपी विवेक अग्रवाल (SP Vivek Agarwal) ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए SIT की टीम का गठन किया गया है. आरोपियों के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया हैं. आरोपियों के कई सुराग मिले हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.