ETV Bharat / city

Wedding anniversary के दिन हवस बुझाने की जिद में हैवानियत, पत्नी दे रही थी सेक्स का न्योता पति ने दिया 'मौत का तोहफा' - chhindwara wife murder case

उमरेठ थाना क्षेत्र के बिजोरी गुमाई गांव में एक महिला का शव बकरी बांधने के तबेले में निर्वस्त्र हालत में मिला. महिला के अंदरुनी हिस्सों में चोट के गहरे निशान थे. सिर और गले में भी गंभीर चोटें थी. परासिया पुलिस को आरोपी पति ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. (Chhindwara Crime news)

Chhindwara Crime news
सालगिरह के दिन पत्नी की मौत
author img

By

Published : May 13, 2022, 6:29 PM IST

छिंदवाड़ा। उमरेठ के बिजोरी गुमाई गांव में पत्नी की हवस की आग ने पति को कातिल बना दिया और गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी की मौत के घाट उतार डाला. मामला 11 मई का है. दोनों की शादी की सालगिरह थी. खाना खाने के बाद पति-पत्नी बकरी के तबेले में शारीरिक संबंध बनाने गए थे. इस दौरान पति ने पत्नी से जबरजस्ती की और उसके गुप्तांग में हाथ डालकर उसे चोट पहुंचाई. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. गुस्साए पति ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर वार किया, लेकिन गुप्तांग के चोट गंभीर होने के वजह से पत्नी की मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा खुद आरोपी पति ने पुलिस के सामने किया है. पुलिस ने आरोपो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (husband wife marriage anniversary) (chhindwara naked dead body women found in bijori village)

छिंदवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार उईके ने दी मामले की जानकारी
सालगिरह के दिन पत्नी की मौत

पुलिस के सामने जुर्म कबूला: आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि शादी की सालगिरह के दिन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दोनों बकरी के तबेले में चले गए. जहां "आपसी सहमति से दोनों ने शारिरिक संबंध बनाए. इसके बाद पत्नी पति से अंतरंग होने की जिद करने लगी मैने उसे मना किया, नहीं मानने पर गुस्से में आकर पत्नी के गुप्तांग में हाथ डाल दिया. इसी दौरान नाखून लगने की वजह से उसे ब्लिडिंग होने लगी. पत्नी को गंभीर हालत में छोड़कर मैं बाहर आ गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई". (parasiya police arrested murder accused)

MP: छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई सामने

अंदरुनी हिस्सों में चोट के निशान: घटना की जानकारी लगने और महिला के शरीर पर चोट के निशान देखकर गांव के कोटवार ने संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया लेकर गई. पोस्टमार्टम में अंदरुनी हिस्सों में गंभीर चोट के निशान पाए गए".यह भी सामने आया कि घटना के दौरान मृतक का पति घर में ही नशे की हालत में बेसुध मिला. (Woman Body Found Naked In A Room)

सीधी में शर्मसार हुए रिश्ते, भांजे ने कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला, सिर हाथ में लेकर सड़क पर भी घूमा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार: छिंदवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार उईके ने बताया कि शादी के सालगिरह के दिन पति पत्नी दोनों ही शराब के नशे में थे. दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. पुलिस ने आरोपी पति से जब पूछताछ की तो उसने सारी वारदात कबूलते हुए पुलिस के सामने हकीकत बयां कर दी है. आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. (chhindwara murder case)

छिंदवाड़ा। उमरेठ के बिजोरी गुमाई गांव में पत्नी की हवस की आग ने पति को कातिल बना दिया और गुस्साए पति ने अपनी ही पत्नी की मौत के घाट उतार डाला. मामला 11 मई का है. दोनों की शादी की सालगिरह थी. खाना खाने के बाद पति-पत्नी बकरी के तबेले में शारीरिक संबंध बनाने गए थे. इस दौरान पति ने पत्नी से जबरजस्ती की और उसके गुप्तांग में हाथ डालकर उसे चोट पहुंचाई. इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. गुस्साए पति ने पत्नी के चेहरे और गर्दन पर वार किया, लेकिन गुप्तांग के चोट गंभीर होने के वजह से पत्नी की मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा खुद आरोपी पति ने पुलिस के सामने किया है. पुलिस ने आरोपो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (husband wife marriage anniversary) (chhindwara naked dead body women found in bijori village)

छिंदवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार उईके ने दी मामले की जानकारी
सालगिरह के दिन पत्नी की मौत

पुलिस के सामने जुर्म कबूला: आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि शादी की सालगिरह के दिन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दोनों बकरी के तबेले में चले गए. जहां "आपसी सहमति से दोनों ने शारिरिक संबंध बनाए. इसके बाद पत्नी पति से अंतरंग होने की जिद करने लगी मैने उसे मना किया, नहीं मानने पर गुस्से में आकर पत्नी के गुप्तांग में हाथ डाल दिया. इसी दौरान नाखून लगने की वजह से उसे ब्लिडिंग होने लगी. पत्नी को गंभीर हालत में छोड़कर मैं बाहर आ गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई". (parasiya police arrested murder accused)

MP: छिंदवाड़ा में निर्वस्त्र हालत में मिला महिला का शव, गुप्तांग में लकड़ी डालने की बात आई सामने

अंदरुनी हिस्सों में चोट के निशान: घटना की जानकारी लगने और महिला के शरीर पर चोट के निशान देखकर गांव के कोटवार ने संदेह के आधार पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए परासिया लेकर गई. पोस्टमार्टम में अंदरुनी हिस्सों में गंभीर चोट के निशान पाए गए".यह भी सामने आया कि घटना के दौरान मृतक का पति घर में ही नशे की हालत में बेसुध मिला. (Woman Body Found Naked In A Room)

सीधी में शर्मसार हुए रिश्ते, भांजे ने कुल्हाड़ी से काटा मामा का गला, सिर हाथ में लेकर सड़क पर भी घूमा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी गिरफ्तार: छिंदवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार उईके ने बताया कि शादी के सालगिरह के दिन पति पत्नी दोनों ही शराब के नशे में थे. दोनों के बीच कुछ कहासुनी भी हुई थी. पुलिस ने आरोपी पति से जब पूछताछ की तो उसने सारी वारदात कबूलते हुए पुलिस के सामने हकीकत बयां कर दी है. आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. (chhindwara murder case)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.