ETV Bharat / city

Chhindwara Heavy Rain: उफनती नदी में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार लोग, रेस्क्यू जारी - छिंदवाड़ा में भारी बारिश

छिंदवाड़ा बुधवार देर शाम को उमरानाला चौकी अंतर्गत तेज बारिश के चलते नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चार व्यक्ति बह गये. बताया जाता है ट्रैक्टर ड्राइवर तैरकर नदी से बाहर आया और अपनी जान बचाई. (Chhindwara Heavy Rain) (4 people drowned in river in Chhindwara) (Tractor Trolley Drowned In River in Chhindwara)

4 people drowned in river in Chhindwara
नदी में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार लोग
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:42 AM IST

छिंदवाड़ा। बारिश के चलते अभी भी प्रदेश भर की नदियां उफान पर हैं. इन उफनती नदियों और नालों में लोगों के बहने के भी आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है. बुधवार देर शाम को उमरानाला चौकी अंतर्गत तेज बारिश के चलते नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चार व्यक्ति बह गये.

4 people drowned in river in Chhindwara
नदी में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार लोग

indore News: उफनते नाले में बहे 2 बच्चे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

बहे लोगों की तलाश जारी: प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में ईट भरी हुई थी, जो ट्रैक्टर ट्राली और मौजूद लोगों के साथ बह गई. घटना की जानकारी पर मोहखेड थाना प्रभारी गोपाल घासले थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर ट्राली और बहे लोगों की तलाश जारी है. देर रात और अंधेरे के कारण रेस्क्यू टीम को सर्चिंग करने में कठिनाइयों का करना पड़ा.

(Chhindwara Heavy Rain) (4 people drowned in river in Chhindwara) (Tractor Trolley Drowned In River in Chhindwara)

छिंदवाड़ा। बारिश के चलते अभी भी प्रदेश भर की नदियां उफान पर हैं. इन उफनती नदियों और नालों में लोगों के बहने के भी आए दिन मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है. बुधवार देर शाम को उमरानाला चौकी अंतर्गत तेज बारिश के चलते नदी में एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चार व्यक्ति बह गये.

4 people drowned in river in Chhindwara
नदी में बहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चार लोग

indore News: उफनते नाले में बहे 2 बच्चे, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम

बहे लोगों की तलाश जारी: प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली में ईट भरी हुई थी, जो ट्रैक्टर ट्राली और मौजूद लोगों के साथ बह गई. घटना की जानकारी पर मोहखेड थाना प्रभारी गोपाल घासले थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रैक्टर ट्राली और बहे लोगों की तलाश जारी है. देर रात और अंधेरे के कारण रेस्क्यू टीम को सर्चिंग करने में कठिनाइयों का करना पड़ा.

(Chhindwara Heavy Rain) (4 people drowned in river in Chhindwara) (Tractor Trolley Drowned In River in Chhindwara)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.