छिंदवाड़ा। बालाजी नगर में रहने वाले एक रिटायर्ड बैंक कर्मी ने अपनी बेटी और पत्नी के साथ मिलकर केरोसिन डालकर आग लगा ली. जिसमें रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. बेटी का इलाज जारी है.
आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में बालाजी नगर के रहने वाले 72 वर्षीय विनोद पाठक, जोकि सेंट्रल बैंक से रिटायर्ड थे. उन्होंने आज सुबह पत्नि कंचन उम्र 60 वर्ष और बेटी को केरोसिन डाल कर आग के हवाले कर लिया. इस पूरी घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार जारी है. टीआई कुंडीपुरा राकेश भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'विनोद पाठक सेंट्रल बैंक में मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे, जिन्होनें आज सुबह 4 बजे नरसिंहपुर रोड स्थित बालाजी नगर में केरोसिन डाल कर आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया जांच मे सामने आया कि, फाइनेंसियल स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है.