छिंदवाड़ा। कोरोना के चलते सभी काम प्रभावित हुए हैं. संगीतकार और कलाकार के हालात भी ठीक नहीं हैं. छिंदवाड़ा में संगीतकार और कलाकार पिछले चार दिनों से सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे थे. हालांकि आज उनकी हड़ताल खत्म हो गई. इन कलाकारों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर मांगे पूरी करने की अपील की है.
कलाकारों ने बताया कि गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव में काम कर वे अच्छा खासा पैसा कमा लेते थे, जिनसे उनके घर परिवार को चलाने में भी आसानी होती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पिछले कई महीनों से उनका काम बंद है. जबकि दुर्गा उत्सव के लिए जो गाइडलाइन बनाई गई है, उसमें 100 से ज्यादा लोग इक्कठे नहीं हो सकते ऐसे में उन्होंने हड़ताल शुरु की थी.
हड़ताल खत्म करते हुए इन कलाकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि प्रत्येक कलाकार को कम से कम 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए. नवरात्र में दुर्गा उत्सव गाइडलाइन के अनुसार काम करने को तैयार हैं, लेकिन उनकी मांगों को भी ध्यान रखा जाए.