छिंदवाड़ा। राज्य शासन द्वारा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में छिंदवाड़ा में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा और पुलिस प्रशासन ने शहर में एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई. संयुक्त कार्रवाई में शहर के गुलाबरा की गली नंबर 16 में स्थित नितिन सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.
22 आपराधिक मामलों में आरोपी है नितिन सिंह
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन सिंह के विरूध्द विभिन्न धाराओं में 22 आपराधिक प्रकरण और 8 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के प्रकरण दर्ज हैं. उसके द्वारा गुलाबरा की गली नंबर 16 में स्थित निर्माण अवैध रूप से बिना किसी परमीशन के किया गया था, जिसे ध्वस्त किया गया है.
यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल कटरे, एसडीएम अतुल सिंह, ओपी सनोडिया व मनोज कुमार प्रजापति, नगर पालिक निगम आयुक्त हिमांशु सिंह और तहसीलदार महेश अग्रवाल सहित अन्य कार्यपालिक दंडाधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुई.