ETV Bharat / city

वायरल वीडियो: मुझे बचा लो साहब! कोरोना से नहीं इस पंखे से डर लगता है - युवक ने लगाई गुहार

छिंदवाड़ा में कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक युवक हॉस्पिटल में एडमिट हैं. यहां उसका इलाज भी हो रहा है, लेकिन वह डरा हुआ है, कोरोना से नहीं उसे किसी दूसरे डर ने ही खौफजदा कर रखा है और वो है उसके बेड के ऊपर लगा पंखा जिससे बचा लेने के लिए युवक सोशल मीडिया पर गुहार लगा रहा है .

a young man video viral on social media
वायरल वीडियो, कोरोना से नहीं पंखे से डर लगता है साहब
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 4:50 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में एडमिट एक कोरोना संक्रमित युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक कोरोना से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां उसका इलाज भी किया जा रहा है, लेकिन यह कोरोना से नहीं किसी दूसरी ही वजह से डरा हुआ है और नेताओं से लेकर अस्पताल स्टॉफ और सरकार से खुद को उसके बेड के ऊपर लगे एक सीलिंग फैन (पंखा) से बचा लेने की गुहार लगा रहा है. युवक ने पंखे से जान बचाने की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो कह रहा है मुझे बचालो...कोराना से नहीं सहाब इस पंखे से डर लगता है.

वायरल वीडियो: मुझे बचालो साहब!

कोरोना से पहले कहीं ये पंखा ही जान न ले ले

अस्पताल में भर्ती यह युवक कह रहा है कि जब से मैं यहां एडमिट हुआ हूं पूरी रात ठीक से नहीं सो पाया हूं. कहीं पंखा न गिर पड़े इसी डर से रात भर जागता रहता हूं. अस्पताल के स्टॉफ से अपना बेड बदल देने या पंखा बदल देने दोनों के लिए गुहार लगा चुका हूं, लेकिन यहां सभी अपने काम में बिजी हैं कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है. युवक ने वीडियो में उस पंखे को भी हाइलाइट किया है जो उसके बेड के ठीक ऊपर लगा है और वाकई में काफी खतरनाक स्थिति में घूम रहा है. जिससे कोई हादसा होने के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता.

एक साल पहले ही बनी है बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के इस अस्पताल की बिल्डिंग एक साल पहले ही तैयार हुई है. ऐसे में यहां की व्यवस्था पर यह पंखा और उसके डर से परेशान मरीज ही सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां अस्पताल में गिटार पर जिंदगी की धुन मरीजों को सुनाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ छिदवाड़ा के इस अस्पताल की व्यवस्था यहां भर्ती मरीज को कोरोना से ज्यादा खौफजदा कर रही है.

छिंदवाड़ा। जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल में एडमिट एक कोरोना संक्रमित युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक कोरोना से संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हैं जहां उसका इलाज भी किया जा रहा है, लेकिन यह कोरोना से नहीं किसी दूसरी ही वजह से डरा हुआ है और नेताओं से लेकर अस्पताल स्टॉफ और सरकार से खुद को उसके बेड के ऊपर लगे एक सीलिंग फैन (पंखा) से बचा लेने की गुहार लगा रहा है. युवक ने पंखे से जान बचाने की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो कह रहा है मुझे बचालो...कोराना से नहीं सहाब इस पंखे से डर लगता है.

वायरल वीडियो: मुझे बचालो साहब!

कोरोना से पहले कहीं ये पंखा ही जान न ले ले

अस्पताल में भर्ती यह युवक कह रहा है कि जब से मैं यहां एडमिट हुआ हूं पूरी रात ठीक से नहीं सो पाया हूं. कहीं पंखा न गिर पड़े इसी डर से रात भर जागता रहता हूं. अस्पताल के स्टॉफ से अपना बेड बदल देने या पंखा बदल देने दोनों के लिए गुहार लगा चुका हूं, लेकिन यहां सभी अपने काम में बिजी हैं कोई मेरी बात नहीं सुन रहा है. युवक ने वीडियो में उस पंखे को भी हाइलाइट किया है जो उसके बेड के ठीक ऊपर लगा है और वाकई में काफी खतरनाक स्थिति में घूम रहा है. जिससे कोई हादसा होने के अंदेशे से इनकार नहीं किया जा सकता.

एक साल पहले ही बनी है बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के इस अस्पताल की बिल्डिंग एक साल पहले ही तैयार हुई है. ऐसे में यहां की व्यवस्था पर यह पंखा और उसके डर से परेशान मरीज ही सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां अस्पताल में गिटार पर जिंदगी की धुन मरीजों को सुनाई जा रही है वहीं दूसरी तरफ छिदवाड़ा के इस अस्पताल की व्यवस्था यहां भर्ती मरीज को कोरोना से ज्यादा खौफजदा कर रही है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.