छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह पुलिस की 8वीं बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी की पत्नी का शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और बाइक पर सवार होकर बस के आगे चल रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, मृतक एएसआई और प्रधान आरक्षक एक ही परिवार के दामाद थे.
शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का ब्रेक फेल, दो पुलिसकर्मियों को रौंदते हुए निकल गई बस - शवयात्रा
छिंदवाड़ा में शव यात्रा के दौरान बस का ब्रेक फेल होने से बस के आगे बाइक से चल रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी. दोनों मृतक एक ही परिवार के दामाद थे.
घटनास्थल की तस्वीर
छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह पुलिस की 8वीं बटालियन में पदस्थ पुलिसकर्मी की पत्नी का शव लेकर मोक्षधाम जा रही बस का रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और बाइक पर सवार होकर बस के आगे चल रहे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, मृतक एएसआई और प्रधान आरक्षक एक ही परिवार के दामाद थे.
Intro:छिंदवाड़ा। बुधवार की सुबह 8वीं बटालियन से मोक्षधाम जा रही शव यात्रा के बीच बस का ब्रेक फेल होने से सामने जा रही बाइक सवार दो पुलिस कर्मियों की दबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद बटालियन परिवार में मातम पसर गया। मृतक एएसआई और प्रधान आरक्षक एक ही परिवार के दामाद थे ।
Body:पुलिस के अनुसार 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदस्थ एसआई कमलचंद बारसिया
की पत्नी विनिता की मूत्यु हो गई थी। बटालियन का महकमा शव यात्रा लेकर पातालेश्वर मोक्षधाम जा रहा था। कुछ टू व्हीलर से तो कुछ बटालियन की ही बस से जा रहे थे। शव यात्रा खिरकापुरा के पास मोड़ की ढलान से आगे बढ़
रही थी कि बस का ब्रेक फेल हो गया और वह सामने जा रहे एक टू व्हीलर पर चढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार सतपाल पिता भगवान दास बघेल 48 वर्ष एवं
प्रधान आरक्षक उमाशंकर बघेल दोनों की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। जिला अस्पताल
में दोनों के शवों का पोष्टर्माटम कराया गया।
Conclusion:दोनों का एक ही था ससुराल
एएसआई सतपाल बघेल ढेंकी ग्राम और प्रधानआरक्षक उमाशंकर बघेल ग्राम बंडोल
का निवासी था। दोनों का ससुराल सिवनी जिले के ललमटिया में मुन्ना बघेल के यहां का है। दोनों 8वीं बटालियन में पदस्थ थे एवं पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे थे।
Body:पुलिस के अनुसार 8वीं बटालियन छिंदवाड़ा में पदस्थ एसआई कमलचंद बारसिया
की पत्नी विनिता की मूत्यु हो गई थी। बटालियन का महकमा शव यात्रा लेकर पातालेश्वर मोक्षधाम जा रहा था। कुछ टू व्हीलर से तो कुछ बटालियन की ही बस से जा रहे थे। शव यात्रा खिरकापुरा के पास मोड़ की ढलान से आगे बढ़
रही थी कि बस का ब्रेक फेल हो गया और वह सामने जा रहे एक टू व्हीलर पर चढ़ गई। इस हादसे में बाइक सवार सतपाल पिता भगवान दास बघेल 48 वर्ष एवं
प्रधान आरक्षक उमाशंकर बघेल दोनों की बस के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे। जिला अस्पताल
में दोनों के शवों का पोष्टर्माटम कराया गया।
Conclusion:दोनों का एक ही था ससुराल
एएसआई सतपाल बघेल ढेंकी ग्राम और प्रधानआरक्षक उमाशंकर बघेल ग्राम बंडोल
का निवासी था। दोनों का ससुराल सिवनी जिले के ललमटिया में मुन्ना बघेल के यहां का है। दोनों 8वीं बटालियन में पदस्थ थे एवं पुलिस विभाग में सेवाएं दे रहे थे।