ETV Bharat / city

World Earth Day 2022: गूगल ने बदला 'डूडल', खास तस्वीर के जरिये बताया कैसे बदल रही है हमारी पृथ्वी

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 11:04 AM IST

आज शुक्रवार को वर्ल्ड अर्थ डे (World Earth Day 2022) मनाया जा रहा है. पृथ्वी दिवस का ये दिन पूरी तरह से हमारी धरती को समर्पित है, जो हम सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है. पृथ्वी दिवस के मौके पर गूगल ने भी बेहद खास डूडल (Google Doodle) तैयार किया है. इसमें कई तस्वीरें हैं जो बताती हैं कि हमारी पृथ्वी का रूप कैसे बदल रह है जो चिंताजनक है.

google doodle on earth day
वर्ल्ड अर्थ डे पर गूगल डूडल

भोपाल। हर खास मौके पर गूगल अपना स्पेशल डूडल (Google Doodle) बनाता है. जिसके जरिये एक खास मैसेज दिया जाता है. आज 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर भी गूगल ने एक विशेष डूडल बनाया है, और बताया है कि पृथ्वी का रूप कैसे बदल रहा है. डूडल में चार स्थानों के एनिमेशन की एक श्रृंखला है. यह एनीमेशन यह दिखाने के लिए बनाया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन ने पृथ्वी को कैसे प्रभावित किया है. एनीमेशन में विभिन्न वर्षों के चित्र हैं.

डूडल में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दिखाया: गूगल अर्थ टाइमलैप्स और अन्य स्रोतों से रीयल टाइम-लैप्स इमेजरी का उपयोग करते हुए, डूडल हमारे ग्रह के चारों ओर चार अलग-अलग स्थानों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दर्शाता है. इन दृश्यों को देखने के लिए पूरे दिन बने रहें, जिनमें से प्रत्येक एक समय में कई घंटों तक मुखपृष्ठ पर रहता है. एनिमेशन में इस्तेमाल चार तस्वीरें तंजानिया में माउंट किलिमंजारो, सेर्मर्सूकिन ग्रीनलैंड, ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बैरियर रीफ और जर्मनी के एलेंड में हार्ज फॉरेस्ट की हैं.

क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस: हर साल पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को हमारे ग्रह को बचाने और इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाए रखने के संकल्प के तौर पर मनाया जाता है. पर्यावरण की रक्षा के लिए जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को अर्थ डे ( World Earth Day 2022 theme) का नाम दिया गया और 22 अप्रैल को ये दिन मनाया जाने लगा. हर साल पृथ्वी दिवस के लिए एक खास थीम रखी जाती है. पृथ्वी दिवस 2022 की थीम 'इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट' (Invest in Our Planet) है. यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है.

(World earth day 2022) (Special google doodle on earth day) (Earth Climate Change)

भोपाल। हर खास मौके पर गूगल अपना स्पेशल डूडल (Google Doodle) बनाता है. जिसके जरिये एक खास मैसेज दिया जाता है. आज 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस है. इस मौके पर भी गूगल ने एक विशेष डूडल बनाया है, और बताया है कि पृथ्वी का रूप कैसे बदल रहा है. डूडल में चार स्थानों के एनिमेशन की एक श्रृंखला है. यह एनीमेशन यह दिखाने के लिए बनाया जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन ने पृथ्वी को कैसे प्रभावित किया है. एनीमेशन में विभिन्न वर्षों के चित्र हैं.

डूडल में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दिखाया: गूगल अर्थ टाइमलैप्स और अन्य स्रोतों से रीयल टाइम-लैप्स इमेजरी का उपयोग करते हुए, डूडल हमारे ग्रह के चारों ओर चार अलग-अलग स्थानों पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को दर्शाता है. इन दृश्यों को देखने के लिए पूरे दिन बने रहें, जिनमें से प्रत्येक एक समय में कई घंटों तक मुखपृष्ठ पर रहता है. एनिमेशन में इस्तेमाल चार तस्वीरें तंजानिया में माउंट किलिमंजारो, सेर्मर्सूकिन ग्रीनलैंड, ऑस्ट्रेलिया में ग्रेट बैरियर रीफ और जर्मनी के एलेंड में हार्ज फॉरेस्ट की हैं.

क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस: हर साल पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल को हमारे ग्रह को बचाने और इसे हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाए रखने के संकल्प के तौर पर मनाया जाता है. पर्यावरण की रक्षा के लिए जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को अर्थ डे ( World Earth Day 2022 theme) का नाम दिया गया और 22 अप्रैल को ये दिन मनाया जाने लगा. हर साल पृथ्वी दिवस के लिए एक खास थीम रखी जाती है. पृथ्वी दिवस 2022 की थीम 'इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट' (Invest in Our Planet) है. यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है.

(World earth day 2022) (Special google doodle on earth day) (Earth Climate Change)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.