भोपाल। MP सरकार ने हबीबगंज स्टेशन(Habibganj Station) का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन(Rani Kamlapati Railway Station) हो गया है. परिवहन विभाग की तरफ से इस संबंध में गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे मंजूर करने के बाद गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया है. 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रेलवे स्टेशन(World Class Railway Station) का लोकार्पण करने भोपाल आ रहे हैं.(PM Narendra Modi will inaugurate Kamlapati station)
क्यों बदला नाम ?
who was Rani Kamlapati: भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन हो गया है. शिवराज सरकार के प्रस्ताव को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था. (habibganj station renamed Kamlapati station)राज्य सरकार ने अपने प्रस्ताव में तर्क दिया था कि सोलवीं सदी में भोपाल क्षेत्र गोंड शासकों के अधीन था. गोंड राजा सूरत सिंह के बेटे निजाम शाह से रानी कमलापति का विवाह हुआ था. रानी कमलापति ने अपने पूरे जीवनकाल में बहादुरी और वीरता के साथ (World Class Railway Station) आक्रमणकारियों का सामना किया था.
-
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है। pic.twitter.com/QnrPI1Ls3L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है। pic.twitter.com/QnrPI1Ls3L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण गोंड रानी कमलापति जी के नाम करने पर प्रदेश वासियों की तरफ से हृदय से आभार, अभिनंदन व्यक्त करता हूं। यह निर्णय गोंड वंश के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान और सच्ची श्रद्धांजलि है। pic.twitter.com/QnrPI1Ls3L
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021
who was Rani Kamlapati: निजाम शाह की पत्नी थीं कमलापति
रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं. (PM Narendra Modi Bhopal Visit)निजाम शाह गोंड राजा थे और उनकी सात पत्नियां थी. इनमें से एक रानी कमलापति थीं. खूबसूरत रानी कमलापति राजा की सबसे प्रिय पत्नी थीं. उस समय निजाम शाह के भतीजे आलम शाह का बाड़ी पर शासन था. उसकी अपने चाचा निजाम शाह से नहीं बनती थी. (Inauguration of Rani kamplapati railway station ) कहा जाता है कि आलम शाह को निजाम शाह की दौलत और संपत्ति के साथ कमलापति की खूबसूरती से भी जलन होती थी. आलम शाह रानी कमलापति की खूबसूरती पर मोहित था.
who was Rani Kamlapati: निजाम शाह की हत्या के बाद अकेली रहे गईं रानी
आलम शाह अपने चाचा निजाम शाह के खिलाफ लगातार साजिश करता था. (Rani kamlapati Railway Station)उसने खाने में जहर मिलाकर निजाम शाह की हत्या कर दी. खुद को बचाने के लिए रानी कमलापति अपने बेटे नवल शाह को गिन्नौरगढ़ से भोपाल के रानी कमलापति महल लेकर आ गईं. परेशान रानी कमलापति अपने शौहर की मौत का बदला लेना चाहती थीं.
-
हम सभी बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं कि -
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
तालों में ताल भोपाल ताल, बाकी सब तलैया,
रानी तो कमलापति, बाकी सब रनैया।।
यशस्वी रानी कमलापति ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत उत्कृष्ट कार्य किया था। उद्यान और मंदिरों की स्थापना कराई थी। pic.twitter.com/raFbfd890R
">हम सभी बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं कि -
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021
तालों में ताल भोपाल ताल, बाकी सब तलैया,
रानी तो कमलापति, बाकी सब रनैया।।
यशस्वी रानी कमलापति ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत उत्कृष्ट कार्य किया था। उद्यान और मंदिरों की स्थापना कराई थी। pic.twitter.com/raFbfd890Rहम सभी बचपन से सुनते और पढ़ते आ रहे हैं कि -
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 13, 2021
तालों में ताल भोपाल ताल, बाकी सब तलैया,
रानी तो कमलापति, बाकी सब रनैया।।
यशस्वी रानी कमलापति ने जल प्रबंधन के क्षेत्र में बहुत उत्कृष्ट कार्य किया था। उद्यान और मंदिरों की स्थापना कराई थी। pic.twitter.com/raFbfd890R
who was Rani Kamlapati: मोहम्मद खान से मांगी मदद
इसी दौरान उनकी मुलाकात दोस्त मोहम्मद खान से हुई. दोस्त मोहम्मद खान पहले मुगल सेना का हिस्सा था, लेकिन लूटी हुई संपत्तियों के हिसाब में गड़बड़ी करने के कारण उसे निकाल दिया गया था. इसके बाद उसने भोपाल के पास जगदीशपुर पर अपना शासन स्थापित कर लिया था. (Habibganj station renamed Kamlapati station) रानी ने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए दोस्त मोहम्मद से मदद मांगी. दोस्त मोहम्मद ने इसके बदले रानी से एक लाख रुपये मांगे जिसे देने के लिए वह तैयार हो गईं.
who was Rani Kamlapati: रानी के बेटे की हत्या, मोहम्मद खान का भोपाल पर कब्जा
दोस्त मोहम्मद ने बाड़ी के राजा पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. इस काम से रानी खुश हो गईं, लेकिन करार के मुताबिक वह दोस्त मोहम्मद को एक लाख रुपये नहीं दे पाईं. इसके बदले में उन्होंने भोपाल का एक हिस्सा उसे दे दिया।. इस समय तक रानी कमलापति का बेटा नवल शाह बड़ा हो चुका था. नवल शाह को मोहम्मद का भोपाल के एक हिस्से पर कब्जा मंजूर नहीं था. इसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई. जानकारी के मुताबिक दोस्त मोहम्मद ने नवल शाह को धोखे से जहर देकर मार दिया और पूरे भोपाल रियासत पर कब्जा कर लिया. इसके बाद रानी ने अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने के लिए जल समाधि ले ली थी.