ETV Bharat / city

हर घर तक पानी पहुंचाना है लक्ष्य, मिशन के रूप में निभानी होगी जिम्मेदारीः मंत्री सुखदेव पांसे - जल जीवन मिशन भोपाल

राजधानी भोपाल में पीएचई विभाग ने जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जबकि प्रदेश के जलस्त्रोतों को भी सहेजने के काम किए जाए. पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे का कहना है कि, हमे इस दिशा में तेजी से काम करना होगा.

sukhdev panse, phe minister
सुखदेव पांसे, पीएचई मंत्री
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:29 AM IST

भोपाल। प्रदेश के भूजल स्तर को सुधारने के लिए पीएचई विभाग ने 'जल जीवन मिशन' कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें विभागीय मंत्री सुखदेव पांसे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, हर घर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी को एक मिशन के रुप में चलाया जाए. जबकि नदी, तालाब और कुओं के संरक्षण और संवर्धन की ठोस रणनीति बनाएं .

भोपाल में पीएचई विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

सुखदेव पांसे ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने 'राइट टू वाटर एक्ट' के जरिये प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है. जिसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब हमारी है. इसलिए इस दिशा में तेजी से काम किया जाएं'.

मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि, दुनिया का भूजल स्तर लगातार खत्म होता जा रहा है जो चिंता का विषय है. भारत देश में भी भूजल को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी जल संरक्षण को सबसे बड़ी प्राथमिकता में रखा है, यही वजह है कि प्रदेश सरकार भी लगातार जल संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है. पानी को बचाने के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर प्रयास शुरू करने होंगे.

भोपाल। प्रदेश के भूजल स्तर को सुधारने के लिए पीएचई विभाग ने 'जल जीवन मिशन' कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें विभागीय मंत्री सुखदेव पांसे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, हर घर तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी को एक मिशन के रुप में चलाया जाए. जबकि नदी, तालाब और कुओं के संरक्षण और संवर्धन की ठोस रणनीति बनाएं .

भोपाल में पीएचई विभाग ने आयोजित की कार्यशाला

सुखदेव पांसे ने कहा कि, 'राज्य सरकार ने 'राइट टू वाटर एक्ट' के जरिये प्रदेश के हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है. जिसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब हमारी है. इसलिए इस दिशा में तेजी से काम किया जाएं'.

मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि, दुनिया का भूजल स्तर लगातार खत्म होता जा रहा है जो चिंता का विषय है. भारत देश में भी भूजल को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी जल संरक्षण को सबसे बड़ी प्राथमिकता में रखा है, यही वजह है कि प्रदेश सरकार भी लगातार जल संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है. पानी को बचाने के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर प्रयास शुरू करने होंगे.

Intro:( रेडी टू अपलोड )

नल से जल पहुँचाने की जिम्मेदारी को मिशन के रूप में निभायें - मंत्री सुखदेव पांसे

भोपाल | प्रदेश के भूजल स्तर को सुधारने के दृष्टिगत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा " जल जीवन मिशन " क्रियान्वयन की कार्यशाला का आयोजन किया गया . इस कार्यशाला में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे . कार्यशाला में प्रमुख अभियंता सी.एस. संकुले, प्रमुख अभियंता (सलाहकार) के.के. सोनगरिया, जल निगम के निदेशक बी.एम. सोनी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे .

कार्यशाला को संबोधित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि ग्रामीणों को घर तक नल से जल पहुँचाने की जिम्मेदारी को मिशन के रूप में निभायें . उन्होंने कहा कि नदी, तालाब और कुओं के संरक्षण और संवर्धन की ठोस रणनीति बनायें .
सुखदेव पांसे ने कहा कि राज्य सरकार ने 'राईट टू वाटर एक्ट' के जरिये सम्पूर्ण आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की है . इस मिशन का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों है .

Body:मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि दुनिया का भूजल स्तर लगातार खत्म होता जा रहा है जो कि चिंता का विषय है . भारत देश में भी भूजल को लेकर कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं . केंद्र सरकार ने भी जल संरक्षण को सबसे बड़ी प्राथमिकता में रखा है , यही वजह है कि प्रदेश सरकार भी लगातार जल संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है . जल को बचाने के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर प्रयास शुरू करने होंगे . हमारी प्राथमिकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुद्ध जल पहुंच सके जिसके लिए सरकार विभिन्न स्तरों पर काम कर रही है .

मंत्री सुखदेव पांसे ने अधिकारियों से कहा कि जल मिशन योजना के अन्तर्गत न सिर्फ लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित हो बल्कि योजनाओं से ग्रामीणों को दीर्घकालीन लाभ भी मिले . उन्होंने कहा कि योजना में आमजनों की सक्रिय सहभागिता और वित्तीय भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी .

प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण परिवारों को गुणवत्तायुक्त पेयजल घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन बेहतर प्लानिंग से इसे सफल बनाया जा सकता है .
Conclusion:भारत सरकार के जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के उप सचिव मनोज साहू ने कहा कि जल-गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिये हर गाँव में 5 महिलाओं को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से गुणात्मक जल परीक्षण का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा . साथ ही, जिला एवं उपखण्ड स्तर पर कार्यरत जल परीक्षण प्रयोगशालाओं का चरणबद्ध तरीके से नेशनल ऐक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग केलिब्रेशन लेबोरेटरीज (NABL) से प्रमाणीकरण कराया जायेगा .
Last Updated : Jan 8, 2020, 9:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.